ETV Bharat / bharat

IPL 2022 PBKS Vs LSG: लखनऊ ने पंजाब को रौंदा, PBKS की 20 रनों से शर्मनाक हार

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 11:41 PM IST

Updated : Apr 30, 2022, 12:25 AM IST

IPL 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुपर जीत हासिल की है और पंजाब किंग्स को 20 रनों से करारी शिकस्त दी. लखनऊ की ओर से सबसे बड़ा कमाल गेंदबाजों का रहा जसमें मोहसिन खान ने 4 ओवर में 24 देकर पंजाब के 3 विकेट चटका दिए. यह पंजाब के लिए नुकसानदेह साबित हुआ तो लखनऊ की जीत का कारण बना. लखनऊ की IPL के इस सीजन में यह छठी जीत है.

lucknow defeats punjab super kings
लखनऊ ने पंजाब को रौंदा

मुंबई: IPL 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने सुपर जीत हासिल की है और पंजाब किंग्स को 20 रनों से करारी शिकस्त दी. PBKS को 154 रनों का टारगमे मिला था जिसे 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 133 ही बना पाई. पंजाब का बैटिंग ऑर्डर पूरे मैच के दौरान ध्वस्त नजर आया. जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए.

lucknow giants defeats punjab kings
IPL 2022 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की बुरी हार

लखनऊ सुपर जायंट्स का परफॉर्मेंस: मोहसिन खान (3/24) और क्रुणाल पांड्या (2/11) की शानदार गेंदबाजी के कारण यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 20 रन से हरा दिया. एलएसजी ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. पंजाब की ओर से बेयरस्टो (32) और मयंक अग्रवाल (25) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. लखनऊ की ओर से शानदार गेंदबाजी करने के लिए क्रुणाल पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया.

एलएसजी द्वारा दिए गए जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत धीमी रही. सलामी जोड़ी के रूप में शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. दुश्मंता चमीरा ने अपने ओवर में पंजाब को पहला झटका दिया. उन्होंने कप्तान मयंक अग्रवाल (25) को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. उनके बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए. वहीं, टीम ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 46 रन बनाए.
LSG celebrate IPL 2022 win against PBKS
लखनऊ की जीत जश्न मनाते खिलाड़ी
वहीं, दूसरे गेंदबाज रवि बिश्नोई ने पंजाब को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में दिया. बिश्नोई ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. धवन ने 15 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाए। उनके बाद भानुका राजपक्षा क्रीज पर आए. वहीं, मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम लड़खड़ाती दिख रही थी क्योंकि ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपने ओवर में राजपक्षा को वापस पवेलियन भेजा. बल्लेबाज ने सात गेंदों में नौ रन बनाए। उनके बाद लिविंगस्टोन क्रीज पर आए.रवि बिश्नोई का तीसरा ओवर बेहद महंगा साबित रहा क्योंकि लिविंगस्टोन ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. उसके बाद गेंदबाज मोहसिन खान ने बल्लेबाज लिविंगस्टोन (18) को अपने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चलता किया. हालांकि, बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद थे. क्रुणाल पांड्या ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने आखिरी ओवर में जितेश शर्मा को आउट किया. साथ ही ओवर में एक भी रन नहीं दिए. 14वें ओवर के बाद पंजाब पांच विकेट खो चुकी थी और 92 रन बना लिए थे.
lucknow super giants won by 20 runs
पंजाब सुपर किंग्स की बुरी हार
चमीरा ने पंजाब को बड़ा झटका दिया. उन्होंने शुरुआत से क्रीज पर टिके घाटक बल्लेबाज बेयरस्टो को आउट किया. इस दौरान बल्लेबाज आउट होने से पहले 28 गेंदों में 32 रन ही बना पाए. उसके बाद मोहसिन खान ने अपने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके. उन्होंने सबसे पहले रबाडा को बदोनी के हाथों कैच कराया और फिर आखिरी गेंद पर राहुल चाहर को चलता किया. 18वें ओवर पर पंजाब का स्कोर आठ विकेट पर 117 पर था. उनके बाद ऋषि धवन और अर्शदीप सिंह क्रीज पर आए. बेयर स्टो के आउट होने के बाद पंजाब ने मैच को गंवा दिया था.आखिरी ओवर में टीम को 31 रन की जरूरत थी. इस दौरान धवन ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन 21 रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और मैच को लखनऊ ने 20 रन से अपने नाम कर लिया. लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए आसान सा लक्ष्य दिया था, लेकिन एलएसजी के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और एक के बाद एक विकेट झटकते चले गए. पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 133 रन बनाए. गेंदबाज मोहसिन खान ने 3, चमिरा और क्रुणाल पांड्या ने 2-2 और रवि बिश्नोई ने एक विकेट झटका.
Last Updated :Apr 30, 2022, 12:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.