ETV Bharat / bharat

विस्थापित हुए लाखों अफगानों को लेकर IOM ने जताई चिंता, ठंड व भूख से बिगड़े हालात

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 4:54 PM IST

प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organization for Migration) ने अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में विस्थापित लोगों पर चिंता व्यक्त की है. IOM ने कहा कि 2021 में संघर्ष की वजह से 664000 नए लोग विस्थापित हुए हैं.

displaced afghan
विस्थापित अफगान

नई दिल्ली : प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organization for Migration) ने लाखों विस्थापित अफगानों को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि धरातल पर स्थिति बेहद खराब हो चुकी है.

IOM ने कहा कि अब अफगानिस्तान में अनुमानित 5.5 मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित (internally displaced) हैं. जिनमें लंबी व विषम परिस्थितियों में रहने वालों के साथ ही 2021 में संघर्ष से विस्थापित हुए 664,000 लोग भी शामिल हैं.

यह 924,744 से अधिक अनिर्दिष्ट अफगान रिटर्न के अतिरिक्त हैं, जो 1 जनवरी और सितंबर 2021 के अंत के बीच ईरान और पाकिस्तान लौटे थे. 2.2 मिलियन शरणार्थी और 3.5 मिलियन अनिर्दिष्ट अफगान नागरिक पहले से ही पड़ोसी देशों, मुख्य रूप से ईरान और पाकिस्तान में हैं.

15 अगस्त को तालिबान के सीधे नियंत्रण में आने के बाद (After coming under direct control of Taliban) से अफगानिस्तान अत्यधिक मानवीय संकट से गुजर रहा है क्योंकि सर्दियां युद्धग्रस्त देश में दस्तक दे चुकी हैं. अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद स्थिति अस्थिर हो गई.

काबुल में रहने वाली पांच बच्चों की मां नर्मी उन सैकड़ों हजारों विस्थापित अफगानों में से एक हैं जो कठिन परिस्थितियों से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरी मदद नहीं की. हमारे पास घर पर खाना नहीं है.

विस्थापित व्यक्ति मोहम्मद अफजल ने कहा कि हमने युद्ध और गरीबी के कारण अपना घर छोड़ दिया है. मैं भोजन खोजने का काम कर रहा हूं. टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय ने कहा कि वह विस्थापित लोगों का समर्थन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दाताओं से अधिक मानवीय सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है.

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के एक पूर्व मीडिया अधिकारी नसीर अहमद हैदरजई ने कहा कि हम इस स्थिति में हैं कि अंतरराष्ट्रीय संगठन और अफगान सरकार दोनों ही समाधान करने में असमर्थ हैं.

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान व पाकिस्तान से आए 30 हिंदुओं को दी गई भारतीय नागरिकता

अन्य देशों और मानवीय संगठनों (Other countries and humanitarian organizations) के साथ नई दिल्ली ने पहले ही अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करना शुरू कर दिया है लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.