ETV Bharat / bharat

आगरा में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश, एसआईटी की छापामारी

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:38 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 1:22 PM IST

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर माफिया अतीक के बेटे असद की तलाश में एसआईटी की टीमें आगरा पहुंच गई हैं. एसआईटी की टीमों को असद के यहां छिपे होने की सूचना मिली है.

माफिया अतीक
माफिया अतीक

आगरा: प्रयागराज बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख रुपये के इनामी की तलाश में एसआईटी की टीमें आगरा में डेरा डाले हुए हैं. यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे असद पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है. सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी की टीम लगी है. रविवार देर रात एसआईटी की टीम आगरा आई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो असद की तलाश में प्रयागराज से एसआईटी की टीमें आगरा में राजस्थान में डेरा डाले हैं.

पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआईटी की टीम ने आगरा जिले में कई संभावित स्थानों पर छापामरी की है. एसआईटी को असद के आगरा में छिपे होने की सूचना मिली थी. एसआईटी की टीमें राजस्थान बॉर्डर पर डेरा डाले हैं. इस बारे में आगरा कमिश्नररेट पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. इस बारे में डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि प्रयागराज एसआईटी टीम के आने की अभी उन्हें जानकारी नहीं है.

एसआईटी की टीमें इस सर्च ऑपरेशन में आगरा पुलिस की भी मदद ले रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, अतीक के बेटे असद के करीब एसआईटी की टीमें पहुंच गई हैं. जानकारी यह भी है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए असद लगातार ठिकाने बदल रहा है. एसआईटी को असद के फतेहपुर सीकरी के आसपास छिपे होने की पुख्ता तौर पर जानकारी मिली है. एसआईटी को उम्मीद है कि इस सर्च ऑपरेशन में उन्हें बड़ी कामयाबी मिल सकती है. असद के अलावा 4 अन्य शूटरों पर भी पांच-पांच लाख रुपये का इनाम है.

यह भी पढ़ें: Umesh Pal murder case : शूटर गुलाम के घर पर चला बुलडाेजर, टीम ने सभी सामान निकलवाए बाहर

Last Updated :Mar 20, 2023, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.