ETV Bharat / bharat

ECI felicitates Chunki Devi : 106 साल की चुंकी देवी ने आमजन से की ये अपील

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 9:29 PM IST

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी की 106 वर्षीय चुंकी देवी का निर्वाचन आयोग की ओर से सम्मान किया गया. चुंकी देवी ने इस अवसर पर आम जन को मतदान करने का संदेश दिया.

Chunki Devi Honored by Election Commission
106 वर्षीय चुंकी देवी का सम्मान

106 वर्ष की चुंकी देवी की अपील

डीडवाना-कुचामन. अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को राजस्थान में निर्वाचन आयोग की ओर से 100 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) शिंभुदयाल जोशी और वार्ड पार्षद ललिता वर्मा पारीक ने डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी के वार्ड नंबर 30 की निवासी 106 वर्षीय चुंकी देवी के घर जाकर, उन्हें चुनाव आयोग की ओर से भेजा गया प्रशस्ति पत्र दिया. चुंकी देवी ने इस अवसर पर आम जन को मतदान करने और योग्य उम्मीदवार को वोट देने का भी संदेश दिया.

वृद्धजनों का सम्मान किया गया : बीएलओ शिंभुदयाल जोशी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इन वृद्धजनों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर वृद्धजनों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राजस्थान प्रदेश में 100 साल और उससे अधिक उम्र के 14 हजार 976 मतदाता हैं.

पढे़ं. Rajasthan Assembly Election 2023 : 11.8 लाख मतदाता के लिए 'वोट फ्रॉम होम' की सुविधा, क्रिमिनल बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट को लेकर पार्टी को देना होगा जवाब

लोकसभा, विधानसभा या स्थानीय निकाय सभी में मत दिया : कुचामन की 106 वर्षीय मतदाता बुजुर्ग चुंकी देवी ने बताया कि देश में जब से चुनाव शुरू हुए, उसके बाद उन्होंने हर चुनाव में मतदान किया है. चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो विधानसभा का चुनाव या स्थानीय निकाय का चुनाव, उन्होंने हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने इस अवसर पर आमजन को मतदान करने और योग्य उम्मीदवार को वोट देने का भी संदेश दिया.

निर्वाचन आयोग की ओर से ये सुविधाएं : कुचामन न्यायाधीश ज्ञानेंद्र सिंह ने भी चुंकी देवी के इस हौसले और जज्बे की तारीफ की और उन्होंने भी आमजन से चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, रैंप, स्वयंसेवक, आने-जाने की निशुल्क परिवहन, कतार रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त आप फॉर्म 12घ भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान कर सकते हैं. आयोग अनुरोध करता है कि आप आवश्यक सुविधाओं का लाभ उठाकर अपना मत डालें.

Last Updated : Oct 1, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.