सिंगापुर : आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा ने आसियान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 के तहत विभिन्न गतिविधियों में सफलतापूर्वक भाग लिया. इस बारे में भारतीय नौसेना ने सोमवार को एक ट्वीट कर बताया कि बंदरगाह चरण के दौरान आसियान और भारतीय नौसेना के जहाजों ने दक्षिण चीन सागर में जो समुद्री चरण शुरू किया था वो आज समाप्त हो रहा है.
इसी क्रम में भारतीय नौसेना के नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार ने तीन दिवसीय सिंगापुर की अपनी यात्रा के दौरान शुक्रवार को आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा के चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत की थी. इस दौरान चांगी नेवल बेस पर उन्होंने आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा के क्रू से भी मुलाकात की थी. वहीं नौसेना अध्यक्ष के वहां पहुंचने पर ईयर फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल गुरचरण सिंह ने उनका स्वागत किया था.
-
#INSDelhi & #INSSatpura successfully participated in various activities during harbour phase of #ASEAN-India Maritime Exercise 2023. The @ASEAN & #IndianNavy ships subsequently commenced the Sea Phase in #SouthChinaSea which terminates today #08May.@IN_HQENC @mindefsg https://t.co/uVCi3iPUVF pic.twitter.com/3g0LpGw4Rl
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#INSDelhi & #INSSatpura successfully participated in various activities during harbour phase of #ASEAN-India Maritime Exercise 2023. The @ASEAN & #IndianNavy ships subsequently commenced the Sea Phase in #SouthChinaSea which terminates today #08May.@IN_HQENC @mindefsg https://t.co/uVCi3iPUVF pic.twitter.com/3g0LpGw4Rl
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 8, 2023#INSDelhi & #INSSatpura successfully participated in various activities during harbour phase of #ASEAN-India Maritime Exercise 2023. The @ASEAN & #IndianNavy ships subsequently commenced the Sea Phase in #SouthChinaSea which terminates today #08May.@IN_HQENC @mindefsg https://t.co/uVCi3iPUVF pic.twitter.com/3g0LpGw4Rl
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 8, 2023
नौसेना अध्यक्ष ने दोनों जहाजों के चालक दल के साथ बातचीत करने के साथ ही आसियान भारत समुद्री अभ्यास (एआईएमई) के उद्घाटन के समुद्री चरण में सफल भागीदारी की कामना की. उन्होंने सभी कर्मियों से एआईएमई द्वारा प्रदान किए गए अवसरों का उपयोग प्रक्रियाओं को परिष्कृत करने के अलावा सर्वोत्तम प्रथाओं को सीखने और आसियान नौसेनाओं के साथ अंतःक्रियाशीलता बढ़ाने का आग्रह किया. उन्होंने सागर के विजन को साकार करने में ऐसे अभ्यासों के महत्व पर भी प्रकाश डाला. दौरे के दौरान सीएनएस ने आसियान-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज (एआईएमई) 2023 के उद्घाटन समारोह में सह-संचालन किया था.
बता दें कि अभ्यास का बंदरगाह चरण 2 से 4 मई तक चांगी नौसेना बेस में और दक्षिण चीन सागर में 7-8 मई तक समुद्री चरण आयोजित किया गया था. आसियान-इंडिया मैरीटाइम एक्सरसाइज (एआईएमई)-23 का उद्देश्य समुद्री सहयोग को बढ़ावा देना और आसियान और भारतीय नौसेनाओं के बीच विश्वास, मित्रता और विश्वास को बढ़ाना है. भारत के पहले स्वदेश निर्मित विध्वंसक आईएनएस दिल्ली और आईएनएस सतपुड़ा एक स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट के साथ आसियान भारत समुद्री अभ्यास में भाग लिया.
ये भी पढ़ें - Agniveer Of Navy: भारतीय नौसेना के अग्निवीरों का पहला बैच हुआ पास आउट, INS Chilika में हुई पासिंग आउट परेड
(ANI)