ETV Bharat / bharat

Indore traffic cop Ranjeet: ट्रैफिक कॉप रंजीत को बेहतरीन काम का मिला इनाम, दिल्ली में भारत गौरव अवॉर्ड से सम्मानित

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:39 PM IST

मध्यप्रदेश के ट्रैफिक में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह को उनके अच्छे काम के चलते दिल्ली में सम्मानित किया गया. केरल के राज्यपाल ने उन्हें भारत गौरव अवॉर्ड दिया. रंजीत का कहना है कि वह लगातार बेहतर करने के प्रयास करते हैं. इसी बेहतर करने के कारण वह कई बार कुछ अच्छी चीजें कर जाते हैं. इसक फल उन्हें अवॉर्ड के रूप में मिल रहा है. (Bharat Gaurav Award to Ranjit Singh)

Ranjeet honored with bharat gaurav award
रंजीत सिंह को भारत गौरव अवॉर्ड

इंदौर। डांसिंग ट्रैफिक कॉप के नाम से मशहूर इंदौर के रंजीत सिंह को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली में किया हुआ. जहां पर केरल के राज्यपाल के हाथों रंजीत को यह सम्मान दिया गया है. इसके पहले रंजीत को तकरीबन 155 से अधिक अवार्ड मिल चुके हैं. उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल है. साथ ही समय-समय पर पुलिस के कई अधिकारी उन्हें अलग-अलग सम्मानों से नवाज चुके हैं.

रंजीत सिंह को भारत गौरव अवॉर्ड

डांस स्टेप का हर कोई दीवाना: इंदौर के हाई कोर्ट चौराहे पर रंजीत सिंह अनोखी डांस स्टेप के जरिये ट्रैफिक को संभालते हैं. इसी अनोखे डांस स्टेप के कारण वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. जिस तरीके से रंजीत ट्रैफिक को कंट्रोल में रखते हैं हर कोई उनकी इस स्टाइल का दीवाना है. मध्यप्रदेश के ट्रैफिक में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह अपने देश के साथ ही विदेशों में भी काफी जाने जाते हैं. पिछले दिनों ही रंजीत ने एक छोटे बच्चे के साथ ट्राफिक संभाला था और उस समय भी उनके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

Ranjeet honored with bharat gaurav award
रंजीत सिंह को भारत गौरव अवॉर्ड

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह को दिल्ली में मिलेगा भारत गौरव सम्मान

अच्छे काम का मिला इनाम: रंजीत का कहना है कि वह लगातार बेहतर करने के प्रयास करते हैं. इसी बेहतर करने के कारण वह कई बार कुछ अच्छी चीजें कर जाते हैं. इसक फल उन्हें अवॉर्ड के रूप में मिलता है. वहीं रंजीत के परिवार में चार भाई हैं और वह सबसे बड़े भाई हैं. उनके पिता थाना प्रभारी के पद से रिटायर हैं. रंजीत को दसवीं में काफी कम अंक मिले थे, जिसके चलते उन्हें पिता की डांट खाना पड़ी थी. उसी के बाद से उन्होंने अपनी पढ़ाई को काफी मजबूत किया और पुलिस के एग्जाम दिए. पुलिस विभाग में आने के बाद से ही वह लगातार बेहतर काम करने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं.

(Indore dancing cop Ranjit Singh) (Dancing cop Ranjit select for honour) (Indore traffic cop Ranjeet honored with bharat gaurav award)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.