ETV Bharat / bharat

इंदिरा की हत्या की झांकी का मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाएं विदेश मंत्री : कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 1:36 PM IST

कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तानी समर्थकों ने एक परेड में इंदिरा गांधी की हत्या की सीन को झांकी के जरिये दिखाया है. इस घटना की कांग्रेस ने निन्दा करते हुए भारत सरकार से इस मुद्दे को कनाडा के समक्ष मजबूती से रखने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा की है. पार्टी ने गुरुवार को कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह आग्रह किया. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कनाडा के ब्रेम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली.

इसका वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट किया, "एक भारतीय के रूप में यह देख कर मुझे पीड़ा हुई कि कनाडा के ब्रेम्पटन में पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया. यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा के सम्मान की बात है." उन्होंने कहा, "चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर सामना किया जाना चाहिए."

देवरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रमेश ने कहा, "मैं पूरी तरह सहमत हूं. यह घिनौना है. डॉक्टर जयशंकर से आग्रह करता हूं कि कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए." उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पढ़ें : ब्रैम्पटन में खालिस्तानियों ने इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली, कनाडा राजदूत नाराज

बता दें कि कनाडा के पंजाब बहुल ब्रैम्पटन में एक परेड में सिख अंगरक्षकों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाने वाली झांकी दिखाई गई. झांकी 4 जून को ब्रैम्पटन में एक सिख परेड के दौरान दिखाई गई. एक पोस्टर लगा था, जिसमें लिखा था - 'बदला' और खालिस्तान का झंडा भी लगा था. पंजाब में लोग इस घटना से चकित हैं. उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में एक परेड में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को शामिल करने पर कड़ी आपत्ति जताने के लिए भारत को कनाडा के उच्चायुक्त को तलब करना चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.