ETV Bharat / bharat

खराब मौसम के चलते दो बार पाकिस्तान एयरस्पेस में घुसी Indigo फ्लाइट, अमृतसर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:33 PM IST

खराब मौसम के कारण इंडिगो की श्रीनगर-जम्मू फ्लाइट 6E-2124 को रविवार को दो बार पाकिस्तान एयरस्पेस में चली गई. इसके बाद फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. इंडिगो फ्लाइट का पाकिस्तान एयर स्पेस में घुसने का यह दो हफ्तों में यह दूसरा मामला है.

indigo flight
इंडिगो फ्लाइट

चंडीगढ़: खराब मौसम के चलते एक बार फिर इंडिगो की फ्लाइट पड़ोसी देश पाकिस्तान पहुंच गई. दो हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब इंडिगो की कोई फ्लाइट पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंची है. फ्लाइट श्रीनगर से जम्मू के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के बाद खराब मौसम के कारण यह करीब पांच मिनट तक पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में ही रही. एक बार नहीं बल्कि दो बार ये फ्लाइट पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के ऊपर मंडराई. आखिरकार फ्लाइट को अमृतसर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार दोपहर की है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2124 ने दोपहर करीब 3.36 बजे श्रीनगर से उड़ान भरी. उड़ान भरने के 28 मिनट बाद खराब मौसम के कारण फ्लाइट जम्मू-कश्मीर के कोटे जमील से होते हुए पाकिस्तान में प्रवेश कर गई. फ्लाइट करीब 5 मिनट तक पाकिस्तानी एयरस्पेस में रही और सियालकोट होते हुए जम्मू के लिए रवाना हो गई लेकिन जम्मू में खराब मौसम के कारण फ्लाइट वहां लैंड नहीं कर पाई, जिसके बाद फ्लाइट अमृतसर के लिए रवाना हो गई. उसके बाद करीब 4.15 बजे फ्लाइट ने फिर उड़ान भरी. इसके बाद फ्लाइट पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गई.

फ्लाइट जम्मू-कश्मीर के कदियाल कलां से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हुई और शाम करीब 4.25 बजे अमृतसर के अजनाला में कक्कड़ गांव के पास भारतीय सीमा में लौट आई. दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों ने दी जानकारी दी. एयरलाइन ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू इंडिगो की एक उड़ान रविवार को खराब मौसम के कारण पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई थी.

ये भी पढ़ें-

इसके अलावा, एक एयरलाइन अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि खराब मौसम के कारण, इंडिगो की उड़ान 6E-2124 कुछ समय के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई और उड़ान के दौरान अमृतसर की ओर आपातकालीन लैंडिंग की गई. अधिकारी ने कहा कि इंडिगो की उड़ान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले, दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को घटना के बारे में जानकारी दी गई थी.

10 जून को भी इंडिगो की फ्लाइट पहुंची थी पाकिस्तान: इंडिगो की फ्लाइट ने 10 जून को भारतीय समयानुसार रात 8.01 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही मिनटों में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को पाकिस्तान एयरस्पेस की ओर डायवर्ट कर दिया गया. हालांकि, विमान करीब 31 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में ही रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.