ETV Bharat / bharat

इंडिगो एयरलाइन की एयरहोस्टेस और पैसेंजर के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:37 PM IST

इंडिगो एयरलाइन की एक क्रू मेंबर और एक यात्री का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों आपस में बहस कर रहे हैं. इस वीडियो में इंडिगो एयरलाइन की एक एयरहोस्टेस को यात्री पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

Argument between flight crew and passenger
फ्लाइट क्रू और यात्री में बहस

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री और एक क्रू मेंबर के बीच बहस हो रही है. क्लिप को शूट करने वाले और ट्विटर पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के अनुसार, यह घटना एयरलाइन की इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट में सीमित भोजन पसंद को लेकर हुई थी. बड़ी बात यह है कि इंडिगो एयरलाइन ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वीडियो ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है.

जहां कुछ यूजर्स ने इंडिगो क्रू को मेहनती बताया, वहीं अन्य ने कहा कि उन्होंने क्रू मेंबर्स के अधीर होने का चलन देखा है. अपने 19 दिसंबर के ट्वीट के एक यूजर इंजी. गुरप्रीत सिंह हंस ने कहा कि उन्होंने दुर्भाग्य से इंडिगो फ्लाइट में टिकट बुक किया. उन्होंने लिखा, 'हर अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी (हम दुबई से भारत तक प्रबंधन कर सकते हैं) की उड़ान में सीटों के सामने खाने के विकल्प का वीडियो होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. कुछ लोग प्रबंधन कर सकते हैं लेकिन कुछ नहीं कर सकते, उन्हें भोजन का विकल्प चाहिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी आंखों के सामने देखता हूं कि एक पुरुष महिला कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार करता है और एक महिला कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार करती है.' साथ वाले वीडियो में एयरहोस्टेस और एक यात्री के बीच गरमागरम बहस होती दिख रही है.

पढ़ें: एयरपोर्ट पर शख्स को आया हार्ट अटैक, सीआईएसएफ अधिकारी ने बचाई जान

चालक दल के सदस्य ने यात्री पर कर्मचारियों से कठोर तरीके से बात करने का आरोप लगाया, जिससे उनमें से एक रो पड़ा. उसकी सहयोगी हस्तक्षेप करती है और उन्हें शांत करने की कोशिश करती है, लेकिन यात्री और एयरहोस्टेस एक दूसरे पर चिल्लाते रहते हैं. काफी बहस के बाद लड़ाई अचानक समाप्त हो गई और एयरहोस्टेस की सहयोगी उसे विमान के पीछे ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.