ETV Bharat / bharat

भारतीय युवा एक साहसी और नयी दुनिया बना रहे हैं: पीएम मोदी

author img

By PTI

Published : Jan 2, 2024, 1:22 PM IST

PM modi Indian youth: तमिलनाडु में भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह को पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो विज्ञान आप सीखते हैं वह आपके गांव के किसान की मदद कर सकता है.

indian-youths-are-creating-a-brave-new-world-pm-modi
भारतीय युवा एक साहसी और नयी दुनिया बना रहे हैं: पीएम मोदी

तिरुचिरापल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय नवोन्मेषकों ने 2014 में पेटेंट की संख्या करीब 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है. राज्य सरकार की ओर से संचालित भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कवि भारतीदासन के तमिल छंदों 'पुथियाथोर उलागम सेवोम' का हवाला दिया और कहा कि इसका मतलब एक साहसी नई दुनिया बनाना है जो विश्वविद्यालय का आदर्श वाक्य भी है.

  • #WATCH | Tamil Nadu: At the 38th Convocation Ceremony of Bharathidasan University, PM Narendra Modi says, "India has also sealed a number of trade deals with important economies. The deals will open up new markets for our goods and services. They also create countless new… pic.twitter.com/vbzL6tmp0Q

    — ANI (@ANI) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय युवा पहले से ही ऐसी दुनिया बना रहे हैं. इस विश्वविद्यालय का नाम भारतीदासन के ही नाम पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिक चंद्रयान जैसे अभियानों के माध्यम से दुनिया के नक्शे पर पहुंच चुके हैं और ‘हमारे नवोन्मेषकों ने पेटेंट की संख्या 2014 में लगभग 4,000 से बढ़ाकर अब लगभग 50,000 कर दी है.

उन्होंने कहा कि भारत के मानविकी क्षेत्र के विद्वान दुनिया के सामने भारत की कहानी को ऐसे प्रदर्शित कर रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के संगीतकार और कलाकार लगातार देश के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार ला रहे हैं. उन्होंने रेखांकित किया कि शिक्षा का सही उद्देश्य उसे अर्जित करने के बाद एक बेहतर समाज और देश बनाने में उसका उपयोग करना है.

  • #WATCH | Tamil Nadu: At the 38th Convocation Ceremony of Bharathidasan University, PM Narendra Modi says, "The science you learn can help a farmer in your village, the technology you learn can help solve complex problems. The business management you learn can help run businesses… pic.twitter.com/CFpeC0iWRR

    — ANI (@ANI) January 2, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी 1982 में स्थापित विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. छात्रों के एक समूह के साथ एक बहुत ही संक्षिप्त बातचीत में, उन्होंने पूछा कि क्या कोई दिल्ली जाने का इच्छुक है? इस पर दो छात्राओं ने हाथ उठाया और मुस्कुराकर अपना जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने क्रांतिकारी तमिल कवि कहे जाने वाले भारतीदासन (1891-1964) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और छात्रों, राज्यपाल आर एन रवि तथा मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के साथ एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाई.

ये भी पढ़ें- तिरुचिरापल्ली पहुंचे पीएम मोदी, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने किया स्वागत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.