ETV Bharat / bharat

असम सीएम के बयान को लेकर IYC का विरोध प्रदर्शन, कहा- बयान के लिए माफी मांगे सरमा

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 9:07 PM IST

श्रीनिवास बी वी ने मांग की कि हिमंत बिस्वा सरमा सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगे (IYC president demands apologizing from Hemant Vishwa Sharma) और अपने पद की गरिमा और मर्यादा को समझे व उसका सम्मान करें.

IYC का विरोध प्रदर्शन
IYC का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (Indian Youth Congress-IYC) ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस्तीफे की मांग (IYC demands resign from Assam CM) करते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Youth Congress protests against Assam CM) किया. असम के सीएम ने हाल ही में उत्तराखंड में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'आधुनिक युग का जिन्ना' कहा था. उन्होंने राजीव गांधी के बेटे होने का राहुल गांधी पर सवाल उठाया था.

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने असम सीएम के बयानों के खिलाफ नारेबाजी (IYC president Shrinivas BV slammed Assam CM for his statements) की. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि चुनाव के डर से भाजपा के नेताओ का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है, पांचों राज्यों में जनता के मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहे हैं भाजपा के नेता, क्योंकि डर है कि उसका जवाब नहीं दे पाएंगे, इसलिए मुद्दों को भटकने के लिए निचली स्तर की राजनीति पर उतर आई है भाजपा.

IYC का विरोध प्रदर्शन

पढ़ें : असम के CM ने राहुल गांधी से पूछा- मैंने कभी प्रूफ मांगा कि आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हो ?

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति का तरीका और विचारधारा एक दूसरे का सम्मान करना है, जो कि इस देश की सभ्यता है. भाजपाइयों का इस सभ्यता और शिष्टाचार से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है. श्रीनिवास बी वी ने यह मांग की कि हिमंत बिस्वा सरमा सार्वजनिक रूप से अपने बयान के लिए माफी मांगे और अपने पद की गरिमा और मर्यादा को समझे व उसका सम्मान करें. वहीं, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने 11 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार (Uttarakhand Assembly Election 2022) करने उधमसिंह नगर पहुंचे थे. यहां किच्छा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा था.

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का भाषण

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी कि वह देश की सेना पर विश्वास नहीं करते हैं, तभी बार-बार जवानों द्वारा किए गए कामों को लेकर सबूत मांगते हैं. क्या कभी राहुल गांधी से किसी ने उनके पिता को लेकर सबूत मांगे हैं. असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करने पर बिफरते हुए कहा कि आप सेना पर सवाल करने वाले कौन होते हैं. राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए असम सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा, मैंने कभी प्रूफ मांगा क्या कि आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं.

Last Updated : Feb 13, 2022, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.