ETV Bharat / bharat

गुजरात: पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:33 PM IST

गुजरात में भारतीय तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है. साथ ही 6 क्रू मेंबर्स को पकड़ा गया है.

Indian Coast Guard apprehended a Pakistani boat Al Sakar with 6 crew members and 50 kg of heroin worth Rs 350 crores in Gujarat
गुजरात में तटरक्षक बल ने 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त कीEtv Bharat

अहमदाबाद: गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपये मूल्य की 50 किलो हेरोइन जब्त की गई है और इसके चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात शुरू किए गए अभियान के दौरान भारतीय तटरक्ष बल (आईसीजी) और आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के कर्मियों ने 'अल साकर' नौका को रोक लिया, जिसके अंदर पांच बोरियों में मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था.

एटीएस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार, जब्त की गई हेरोइन पाकिस्तान में रहने वाले मादक पदार्थ माफिया मोहम्मद कादर ने भेजी थी, जिसका इरादा गुजरात तट के रास्ते उत्तर भारत और पंजाब में इसकी आपूर्ति करना था. अधिकारियों ने बताया कि नौका और चालक दल के छह सदस्यों को आगे की जांच के लिए राज्य के जखाऊ बंदरगाह लाया गया है. पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक सिंध और कराची से हैं.

350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त
350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

तटरक्षक बल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात और आठ अक्टूबर की दरम्यानी रात चलाए गए संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी नौका को भारतीय समुद्र क्षेत्र में संदिग्ध स्थिति में देखा गया. विज्ञप्ति में कहा गया, पीछा करने पर, पाकिस्तानी नाव तेज गति से चलने लगी. समुद्री क्षेत्र में गश्त के लिए तटरक्षक बल द्वारा तैनात किए गए सी-429 और सी-454 जहाजों ने पाकिस्तानी नौका को रोक लिया. बयान में कहा गया कि नौका की तलाशी के बाद पांच बोरियों में 50 किलोग्राम मादक पदार्थ छिपा हुआ मिला जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 350 करोड़ रुपये है. विज्ञप्ति में कहा गया कि नौका चालक दल के छह सदस्यों को हिरासत में ले लिया गया है.

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एटीएस की टीम पिछले 4-6 दिनों से गुप्त सूचना पर काम कर रही थी, और पकड़ी गई नौका के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करने के बाद कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा, सटीक जानकारी मिलने के बाद का पीछा करके उसे पकड़ लिया गया. नौका चालक दल के सदस्यों ने (सैटेलाइट) फोन को पानी में फेंक दिया. हमारी सतर्कता के कारण नाव से 350 करोड़ रुपये मूल्य का 50 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए जा सका.

ये भी पढ़ें- गुजरात के कच्छ में भारतीय मछुआरों पर पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा ने की फायरिंग

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.