ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रहा : त्रिवेदी

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 8:13 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कोविड-19 पर हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि सदस्य देशों के बीच एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराने के उत्पादन और वितरण में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान विश्व के प्रमुख नेताओं और उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों से मुलाकात को रेखांकित करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा कोविड-19 पर हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि समूह के सदस्य देशों के बीच एक करोड़ से अधिक टीके उपलब्ध कराने के मद्देनजर इसके उत्पादन और वितरण में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

सुधांशु त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी दौरे की अहमियत बताते हुए कहा कि उन्होंने इस दौरान पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की जबकि राष्ट्रपति जो बाइडेन और क्वाड सदस्यों जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और साथ ही क्वाड समूह की बैठक में हिस्सा लिया.

इसे भी पढे़ं-UNGA में इमरान ने अलापा कश्मीर का राग, भारत ने कहा-PoK छोड़े पाकिस्तान

भाजपा ने एक दिन पहले ही कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में अमेरिका से भारत के रिश्ते मजबूत होते गए है. प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की तीसरे अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात का उल्लेख करते हुए भाजपा ने दावा किया है कि अलग-अलग दलों के राष्ट्रपति होने के बावजूद मोदी के तीनों के साथ प्रगाढ़ संबंध रहे हैं. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने जबकि बाइडेन वर्तमान में वहां के राष्ट्रपति हैं

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.