ETV Bharat / bharat

भारत ने चीन के पांच उत्पादों पर पांच वर्ष के लिए डम्पिंग-रोधी शुल्क लगाया

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:25 PM IST

india-china
भारत-चीन (फाइल फोटो)

भारत ने चीन से आने वाले सस्ते सामान से निर्माताओं को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए चीन के पांच उत्पादों पर डम्पिंग-रोधी शुल्क लगा दिया है. इस बारे में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

नई दिल्ली : चीन से सस्ते सामान के आयात के कारण स्थानीय विनिर्माताओं को संभावित नुकसान से बचाने के लिए भारत ने पांच उत्पादों के आयात पर पांच वर्ष के लिए डम्पिंग-रोधी शुल्क लगाया है.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की तरफ से जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं के मुताबिक डम्पिंग-रोधी शुल्क एल्युमिनियम के कुछ उत्पादों, सोडियम हाइड्रोसल्फाइट, सिलिकॉन सीलैंट, हाइड्रोफ्लोरोकार्बन के घटक आर-32 और हाइड्रोफ्लोरोकार्बन ब्लैंड्स पर लगाया गया है.

वाणिज्य मंत्रालय की अन्वेषण इकाई 'व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर)' की सिफारिशों के बाद ये शुल्क लगाए गए हैं. डीजीटीआर ने अलग-अलग जांचों में यह निष्कर्ष निकाला कि चीन से इन उत्पादों का भारतीय बाजारों को निर्यात सामान्य मूल्य से कम कीमत पर किया जाता है जिसकी वजह से सस्ते माल को खपाने की गतिविधि 'डम्पिंग' होती है.

ये भी पढ़ें - 2021 : LAC पर तनाव के बावजूद भारत-चीन के बीच व्यापार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी

डीजीटीआर ने कहा कि सस्ते माल की डम्पिंग की वजह से घरेलू उद्योग को नुकसान उठाना पड़ता है. घरेलू विनिर्माताओं को चीन से होने वाले सस्ते आयात के कारण घाटे से बचाने के लिए सीबीआईसी ने ट्रेलर में लगने वाले घटक एक्सेल पर भी शुल्क लगाया है.

अप्रैल-सितंबर 2021 की अवधि में भारत का चीन को निर्यात 12.26 अरब डॉलर का था, जबकि आयात 42.33 अरब डॉलर था. इस तरह भारत को 30.07 अरब डॉलर का व्यापार घाटा हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.