ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल सोलर एलायंस : सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे भारत -हंगरी

author img

By

Published : May 27, 2022, 7:54 PM IST

India Hungary signs MoU
India Hungary signs MoU

इंटरनेशनल सोलर एलायंस के तहत हंगरी औक भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे. शुक्रवार को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हुई बैठक में इससे जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

नई दिल्ली : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को हंगरी के अपने समकक्ष पीटर सिज्जार्टो से मुलाकात की. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय चर्चा की, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल सोलर एलायंस पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिज्जार्टो 26 मई को भारत यात्रा पर पहुंचे. उनके साथ हाई लेवल बिजनेस डेलिगेशन भी भारत आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और हंगरी आपसी विश्वास और समझ के आधार पर ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं. हमारे द्विपक्षीय संबंध संस्थानों, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के जरिये मजबूती से जुड़े हैं. शुक्रवार को प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की.

इस दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन से छात्रों को निकालने में मदद करने और हंगरी के विश्वविद्यालयों में खाली कराए गए भारतीय मेडिकल छात्रों को समायोजित करने के लिए हंगरी सरकार को धन्यवाद दिया. बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमला शुरू होने के बाद 6000 छात्रों को यूक्रेन-हंगरी सीमा के माध्यम से निकाला गया था. मीटिंग के दौरान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने नोट किया कि द्विपक्षीय व्यापार 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के करीब पहुंच रहा है और हंगरी में भारतीय निवेश सभी क्षेत्रों में बढ़ रहा है. वार्ता के दौरान दोनों जल, एग्रीकल्चर, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में अवसरों का पता लगाने पर भी सहमत हुए. इसके बाद हंगरी ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस फ्रेमवर्क एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने सांस्कृतिक संबंधों पर भी चर्चा की और आजादी का अमृत महोत्सव के उत्सव के साथ-साथ 2023 में राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 साल पूरे होने की उम्मीद की. दोनों पक्षों ने वैश्विक आर्थिक स्थिति, भारत-यूरोपीय संघ संबंधों में विकास, भारत-प्रशांत, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यूक्रेन पर भी अपनी राय रखी.

27 मई को विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के साथ विदेश मंत्री शिज्जार्तो की सह-अध्यक्षता में एक भारत-हंगरी व्यापार मंच भी आयोजित किया गया, जिसमें दोनों देशों के सीनियर बिजनेस लीडर्स ने भाग लिया. बिजनेस फोरम में दो वाणिज्यिक समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. हंगरी के विदेश मंत्री ने भारत के आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी से भी मुलाकात की और दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की.

पढ़ें : भारतीय राजनयिकों को लेकर राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता और विदेश मंत्री भिड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.