ETV Bharat / bharat

भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: मोदी

author img

By

Published : May 26, 2022, 4:46 PM IST

Updated : May 26, 2022, 5:45 PM IST

हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि भारत ने स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराया है और कई अन्य उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने यहां इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के स्नातक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल देश ने रिकॉर्ड मात्रा में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल किया.

भारत जी-20 देशों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

मोदी ने कहा, 'आज, भारत जी-20 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में दूसरे स्थान पर है. वैश्विक खुदरा सूचकांक में भारत दूसरे स्थान पर है. भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप परिवेश है. ऐसी कई उपलब्धियां हैं.'

उन्होंने आगे कहा कि आज दुनिया देख रही है कि भारत का मतलब व्यापार है और यह न केवल सरकार की उपलब्धि है, बल्कि युवाओं और आईएसबी जैसे संस्थानों के स्नातकों की भी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 'रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म' इस मंत्र ने देश के शासन को फिर से परिभाषित किया है.' उन्होंने कहा कि भारत ने 100 से अधिक देशों को कोविड-19 का टीका भेजा है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना - सिर्फ अपना खजाना भरती हैं परिवारवादी पार्टियां, समाज को बांटने की रचते हैं साजिश

Last Updated : May 26, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.