ETV Bharat / bharat

'I.N.D.I.A गठबंधन 2 अक्टूबर से देशभर में करेगा चुनावी सभा'.. JDU प्रवक्ता केसी त्यागी ने कही बड़ी बात

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Sep 13, 2023, 5:01 PM IST

दिल्ली में इंडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक चल रही है. इसी दौरान जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने बैठक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अब I.N.D.I.A गठबंधन चुनावी मोड में आ जाएगा और अगले महीने से चुनावी सभाएं शुरू होने जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी

केसी त्यागी का बयान

नई दिल्ली/पटना : 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. देश में सियासी सरगर्मी भी तेज होती जा रही है. बुधवार को इंडिया गठबंधन के कोर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है और इसी को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA चुनावी मोड में आ चुका है. 2 अक्टूबर से इंडिया गठबंधन के घटक दल देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभाएं आयोजित करेगा.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A को-ऑर्डिनेशन की पहली बैठक में नहीं जाएंगे ललन सिंह, तेजस्वी पहुंचे दिल्ली

"दो अक्टूबर से देशभर में होने वाले चुनावी रैलियों में सभी दलों के प्रमुख नेता और सभी राज्यों के भी मुख्य नेता मौजूद रहेंगे. आज जो कोऑर्डिनेश कमेटी की बैठक चल रही है. इसमें यह रणनीति भी तय हो जाएगी. हमारा पूरा फोकस अब लोकसभा चुनाव पर है".- केसी त्यागी, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

'विपक्षी दलों के नेता को बदनाम करने की कोशिश' : देश में विपक्षी दलों के नेताओं के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर हो रही कार्रवाईयों पर केसी त्यागी ने कहा कि ज्यों ज्यों लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. इंडिया के घटक दलों के नेताओं को बदनाम करने के लिए केंद्र सरकार ईडी और इनकमटैक्स का सहारा ले रही है, ताकि लोग परेशान हो. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने कहा कि शासक दल के द्वारा अपनी के चुनाव चिह्न का दुरुपयोग करने की निंदा करते हैं.

'हमें सनातनी होने पर गर्व': अभी देशभर में सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन और डीएमके नेता ए राजा के विवादित बयान को लेकर चल रहे बवाल पर पूछे जाने पर जेडीयू प्रवक्ता ने साफ शब्दों में कहा कि हमलोग सनातनी हैं और हमें अपने सनातनी होने पर गर्व है. डीएमके के नेता क्या कहते हैं, इससे हमारी राय अलग है. वहीं उन्होंने चंद्रबाबू नायडू मामले पर कहा कि वह देश के प्रतिष्ठित नेता हैं. अदालत के फैसले की हम सराहना करते हैं.

लोकसभा चुनाव ज्यादा जरूरी : आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का वह बयान जिसमें उन्होंने हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. उस बाबत पूछने पर केसी त्यागी ने कहा कि हमलोगों का अभी पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर केंद्रित है. हम लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर व्यस्त हैं. विधानसभा का चुनाव अभी लंबे समय बाद होने वाला है. इसलिए वह हमलोगों की चिंता का विषय नहीं है.

Last Updated :Sep 13, 2023, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.