ETV Bharat / bharat

PM Modi Egypt Visit : प्रधानमंत्री मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति ने संबंधों का दर्जा ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाया

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:30 PM IST

पीएम नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (President Abdel Fattah El-Sisi) ने कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की. साथ ही, दोनों देशों ने अपने संबंधों का दर्जा रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ा दिया. पढ़िए पूरी खबर...

foreign secretary Vinay Kwatra
विदेश सचिव विनय क्वात्रा

काहिरा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी (President Abdel Fattah El-Sisi) ने रविवार को राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर विशेष रूप से जोर देते हुए व्यापक वार्ता की. साथ ही, दोनों देशों ने अपने संबंधों का दर्जा ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ा दिया. राष्ट्रपति अल-सीसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे मोदी ने उनके साथ वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने क्षेत्र और विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.

  • Prime Minister also extended an invitation to the (Egypt) President for the G20 Summit which is upcoming in September 2023: Foreign Secretary Vinay Kwatra pic.twitter.com/IoSCdbka3f

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "...(Egyptian) President Sisi conferred on PM Modi, the 'Order of the Nile' honour which is the highest civilian award in Egypt. PM remarked that the recognition symbolises two main things --- the deep-rooted friendship between the… pic.twitter.com/d8CCtCCOLm

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी की यात्रा पर प्रेस वार्ता में विदेश सचिव विनय क्वात्रा (foreign secretary Vinay Kwatra) ने कहा कि चार सहमति पत्र व समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें भारत और मिस्र के बीच 'सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक' रणनीतिक साझेदारी भी शामिल है. क्वात्रा ने कहा, 'राष्ट्रपति सीसी की इस साल की शुरूआत में हुई भारत यात्रा के बाद दोनों नेताओं ने यह वार्ता की, जिस दौरान दोनों नेताओं (मोदी और अल-सीसी) ने द्विपक्षीय सहयोग के सभी विषयों पर वार्ता की और क्षेत्र एवं विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की.'

  • #WATCH | Foreign Secretary Vinay Kwatra says, "PM Narendra Modi is on a State visit to Egypt at the invitation of President Abdel Fattah El-Sisi. This is the PM's first visit to Egypt. He arrived yesterday afternoon and was warmly received by the PM of Egypt at the airport and… pic.twitter.com/blyiNXWn0F

    — ANI (@ANI) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा, 'यह उन चर्चाओं और बाद में हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्रों व समझौतों से स्पष्ट है, जिन पर दोनों नेताओं ने एक राजनीतिक एवं सुरक्षा सहयोग, रक्षा सहयोग, व्यापार एवं निवेश संबंध, वैज्ञानिक और अकादमिक सहयोग बढ़ाने तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर विशेष रूप से जोर दिया.' विदेश सचिव ने कहा कि रणनीतिक साझेदारी पर समझौते के अलावा, दोनों देशों ने कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों, स्मारकों एवं पुरातात्विक स्थलों के संरक्षण और प्रतिस्पर्धा कानून पर तीन और समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

ये भी पढ़ें -

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.