ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध किसी और रणनीतिक साझेदारी से अधिक गहरे: श्रृंगला

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:41 PM IST

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए भारत हमेशा एक साझेदार के तौर पर प्रतिबद्ध रहेगा और दोनों देशों के बीच संबंध किसी और रणनीतिक साझेदारी से अधिक गहरे हैं.

बेंगलुरु : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति और समृद्धि के लिए भारत हमेशा एक साझेदार के तौर पर प्रतिबद्ध रहेगा और दोनों देशों के बीच संबंध किसी और रणनीतिक साझेदारी से अधिक गहरे हैं. श्रृंगला ने कहा, भारत-बांग्लादेश के बीच इतने सालों में संबंध परिपक्व हुए हैं. भारतीय कूटनीति के दो स्तंभ बांग्लादेश से हमारे संबंधों में दिखाई देते हैं. यह स्तंभ हैं - पड़ोसी प्रथम और पूर्व में काम करें.

भारत के मूल्यों पर चल रहा है बांग्लादेश

दरअसल, विदेश सचिव बेंगलुरु के येलाहंका वायु सेना स्टेशन में आयोजित भारतीय वायु सेना सम्मेलन को एक वीडियो के जरिए संबोधित कर रहे थे. जिस दौरान उन्होंने कहा कि 50 साल पहले बांग्लादेश की स्वतंत्रता के समय जिन मूल्यों पर हम चले थे, आज भारत-बांग्लादेश के बीच संबंध उसी क्रम में आगे बढ़ रहे हैं.

मुक्तिजोद्धा दोनों देशों के बीच पुल

श्रृंगला ने कहा, मुक्तिजोद्धा (बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के सेनानी) आज भी दोनों देशों के बीच पुल का काम कर रहे हैं. दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच नियमित बातचीत हमारी साझा सुरक्षा चिंताओं को परिलक्षित करती है. भारत बांग्लादेश की आर्थिक प्रगति और समृद्धि तथा उनके सामाजिक चरित्र में एक साझेदार के रूप में प्रतिबद्ध है.

भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरे होने पर सम्मेलन

सम्मेलन में 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में मिली जीत के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है. बांग्लादेश का जन्म इस युद्ध में प्राप्त हुई विजय के बाद हुआ था. इस साल को 'स्वर्णिम विजय वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है.

सबसे बड़ा विकास और व्यावसायिक साझेदार

श्रृंगला ने कहा कि बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा विकास और व्यावसायिक साझेदार है. उन्होंने कहा कि समग्र रूप में संपर्क रखना इस साझेदारी में सबसे अहम है. उन्होंने कहा, आज भारत-बांग्लादेश संबंध किसी और रणनीतिक साझेदारी से अधिक गहरे हैं. यह दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों का एक रोल मॉडल है. बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान जो दोस्ती, समझ और आपसी सम्मान बना था, वह आज भी इस रिश्ते के विभिन्न पक्षों में दिखाई देता है.

पढ़ें : भारत और बंग्लादेश के संबंध 'ग्रेट मैचूर्टी' पर पहुंच गए हैं : पूर्व राजनयिक

बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान घटित हुए मानवीय, राजनीतिक और कूटनीतिक घटनाक्रमों पर श्रृंगला ने कहा कि बलिदान और साहस के साझा इतिहास से आज भारत-बांग्लादेश के बीच नजदीकी और बहुपक्षीय साझेदारी विकसित हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.