ETV Bharat / bharat

INDIA Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 4:34 PM IST

महाराष्ट्र के मुंबई में 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों की तीसरी बैठक हुई, जिसमें संकल्प लिया गया कि सभी दल एक साथ मिल कर लड़ेंगे. इसके अलावा 'इंडिया' गठबंधन के द्वारा 13 सदस्यों की एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का भी गठन किया गया है.

'India' alliance
'इंडिया' गठबंधन

मुंबई: विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने शुक्रवार को 2024 का लोकसभा चुनाव यथासंभव एक साथ लड़ने का फैसला किया. गठबंधन का संकल्प मुंबई में हो रही अपनी तीसरी रणनीतिक बैठक के दौरान लिया गया. संकल्प में कहा गया कि हम, भारतीय दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न राज्यों में सीट-बंटवारे की व्यवस्था तुरंत शुरू की जाएगी और लेन-देन की सहयोगात्मक भावना के साथ जल्द से जल्द समाप्त की जाएगी.

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि पार्टियां सार्वजनिक चिंता और महत्व के मुद्दों पर देश के विभिन्न हिस्सों में जल्द से जल्द सार्वजनिक रैलियां आयोजित करेंगी. इंडिया अलायंस ने राजनीतिक संचार और मीडिया रणनीतियों पर आपस में समन्वय करने का भी निर्णय लिया और विभिन्न भाषाओं में 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया' थीम के साथ अभियान चलाया जाएगा.

प्रस्ताव में कहा गया है कि हम, 'इंडिया' की पार्टियां, विभिन्न भाषाओं में थीम के साथ अपनी संबंधित संचार और मीडिया रणनीतियों और अभियानों का समन्वय करने का संकल्प लेती हैं. इससे पहले भारतीय गठबंधन की बैठक में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चेतावनी दी कि गठबंधन के नेताओं को सरकार की विभिन्न एजेंसियों के और हमलों के लिए तैयार रहना चाहिए.

खड़गे ने कहा कि हमें इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और अधिक हमलों, अधिक छापेमारी और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए. जितना अधिक हमारा गठबंधन मजबूत होगा उतना ही अधिक भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी.

खड़गे ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है. वास्तव में पिछले सप्ताह, यह झारखंड और छत्तीसगढ़ में किया गया था... पिछले 9 वर्षों में भाजपा और आरएसएस ने जो सांप्रदायिक जहर फैलाया है, वह अब निर्दोष ट्रेन यात्रियों और निर्दोष स्कूली बच्चों के खिलाफ घृणा अपराधों में देखा जा रहा है.

'इंडिया' गठबंधन ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति का किया गठन

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी. सूत्रों ने बताया कि इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन शामिल हैं.

इनके अलावा राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान भी शामिल किए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 1, 2023, 4:34 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.