ETV Bharat / bharat

नवनीत राणा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, लकड़ावाला लोन मामले की होगी जांच!

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:45 PM IST

देशद्रोह सहित कई आरोपों का सामना कर रहीं मुंबई की जेल में बंद महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुंबई पुलिस 'डी' गैंग से जुड़े यूसुफ लकड़ावाला से लोन लेने के आरोपों की जांच शुरू कर सकती है (Lakdawala loan case).

Navneet Rana
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा

मुंबई: सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ने के आसार हैं. आरोप है कि नवनीत राणा ने 'डी' गैंग (दाऊद इब्राहिम) से जुड़े यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया था. सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच अब मुंबई पुलिस का वित्तीय अपराध जांच विभाग करेगा. महाविकास अघाड़ी सरकार जल्द ही मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकती है. शिकायत दर्ज होने के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा जांच शुरू की जाएगी. बीजेपी नेता किरीट सोमैया और नील सोमैया से फिलहाल मुंबई पुलिस आईएनएस विक्रांत धन उगाहने वाले मामले की जांच कर रही है.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को फिल्म फाइनेंसर एवं बिल्डर यूसुफ लकड़वाला से 80 लाख रूपये का कर्ज मिला था. लकड़वाला को धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था.कहा जाता है कि यूसुफ लकड़ावाला का डेविड के साथ संबंध था और वह डी-गैंग का फाइनेंसर था. उसकी पिछले वर्ष सितंबर में यहां आर्थर रोड जेल में मौत हो गई थी. राउत ने कहा कि लकड़वाला के 'डी गैंग' (भगोड़े अपराधी दाऊद इब्राहिम के गिरोह) से संबंध थे. उन्होंने कहा कि ईडी इस पहलू की जांच कब करेगी.

भुजबल ने भी उठाए सवाल : खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री छगन भुजबल ने भी सवाल उठाया है. राकांपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी ने मंत्री नवाब मलिक को बम विस्फोट के आरोपी व्यक्ति से 5 लाख रुपये की जमीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिर ईडी नवनीत राणा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? दरअसल सांसद संजय राउत ने हलफनामा पेश किया है कि सांसद नवनीत राणा ने दाऊद के साथी यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये लिए.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता मोहित कंबोज ने राउत के आरोपों के जवाब में लकड़वाला की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी व दिवंगत विलासराव देशमुख के साथ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं. इस पर शिवसेना ने पलटवार किया. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कि हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर उठे राजनीतिक विवाद का 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों की तरह ही कोई 'अंडरवर्ल्ड कनेक्शन' तो नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा नवनीत राणा को बचाने की कोशिश कर रही है.

'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने का किया था एलान : नवनीत और उनके पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दंपति ने चालीसा पाठ तो नहीं किया लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और राजद्रोह तथा विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

राउत ने ट्वीट भी किए : राउत ने मंगलवार देर रात में ट्वीट किया, 'नवनीत राणा को यूसुफ लकड़वाला से 80 लाख रुपये का कर्ज मिला था. लकड़वाला की हाल में जेल में मौत हो गई थी. लकड़वाला को धन शोधन और डी-गैंग के साथ संपर्कों के कारण ईडी ने गिरफ्तार किया था. मेरा सवाल है कि क्या ईडी ने मामले की जांच की? यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है.

राउत ने बुधवार को एक अन्य ट्वीट में कहा, 'अंडरवर्ल्ड कनेक्शन! लकड़वाला को ईडी ने 200 करोड़ रुपये के धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया था और उसकी हवालात में मौत हो गई थी. यूसुफ का अवैध धन राणा के खाते में है. ईडी राणा को चाय कब पिलाएगी? डी-गैंग को क्यों बचाया जा रहा है? भाजपा चुप क्यों है?' मंगलवार रात को राउत ने कथित तौर पर राणा के वित्तीय लेनदेन से जुड़ी एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें लकड़वाला से लिए गए 80 लाख रुपये के कर्ज का जिक्र था.

पढ़ें- सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर गृह मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

पढ़ें- नवनीत राणा के आरोप का मुंबई पुलिस कमिश्नर ने दिया जवाब, शेयर किया सीसीटीवी फुटेज

पढ़ें- Hanuman Chalisa Row: राणा दंपति को नहीं मिली राहत, जमानत पर अब 29 अप्रैल को सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.