ETV Bharat / bharat

डीजे पर भड़के मौलाना ने नहीं पढ़ाया निकाह : बिना शादी के ही दुल्हन हो गई विदा, पिता को गांव से बेदखल करने की तैयारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Dec 2, 2023, 6:20 AM IST

अमेठी के एक गांव में बारात जब दुल्हन के दरवाजे पहुंची तो डीजे बजता देख मौलाना ने निकाह पढ़वाने से इंकार (refusal to perform nikah) कर दिया. कहा कि यह इस्लाम के खिलाफ है.

अमेठी में डीजे बजने पर काजी ने निकाह पढ़वाने से इंकार कर दिया.
अमेठी में डीजे बजने पर काजी ने निकाह पढ़वाने से इंकार कर दिया.

अमेठी में डीजे बजने पर काजी ने निकाह पढ़वाने से इंकार कर दिया.

अमेठी: शादी में डीजे बजता देख मौलाना इस कदर नाराज हुए कि निकाह पढ़ाने से ही इंकार कर दिया. कहा कि शादी में डीजे बजाना इस्लाम के खिलाफ है. यह देख दूल्हे के पिता और उसके बड़े भाई ने मौलाना से माफी मांगी, लेकिन काफी मान-मनौव्वल के बाद भी वे निकाह कराने पर राजी नहीं हुए. इसके बाद दूल्हा बिना निकाह किए ही दुलहन लेकर चला गया. इस पर मौलाना ने लड़की के पिता को गांव से बेदखल करने की तैयारी की है. मौलाना से घरवालों की बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.

अमेठी में डीजे बजने पर काजी ने निकाह पढ़वाने से इंकार कर दिया.

बारात में डीजे बजने पर भड़के मौलाना

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हारीमऊ गांव के मोहम्मद शरीफ की लड़की की शादी गुरुवार को थी. पूरा घर शादी की तैयारी में लगा था. बारात जब दरवाजे पर आई तो उसमें डीजे भी बज रहा था. इसकी जानकारी मौलाना को हुई तो वह भड़क गए. उन्होंने निकाह पढ़ाने से इंकार कर दिया. यह सुनते ही बारातियों में सन्नाटा छा गया. काफी प्रयास के बाद भी जब मौलाना तैयार नहीं हुए तो दूल्हा बिना निकाह के ही दुल्हन लेकर चला गया.

मौलाना ने कहा-पहले ही बता दिया था

पूरे मामले पर मौलाना हाफिज अब्दुल वासिद ने कहा कि वह इस गांव के मस्जिद इमाम हैं. एक मीटिंग हुई थी, जिसमें इस बात का फैसला हुआ था कि जहां भी डीजे बजेगा, वहां निकाह नहीं पढ़ेंगे. यह हराम और शरीयत के खिलाफ है. 15 दिन पहले दोनों पार्टी घर आए थे. उनसे बातचीत में भी कहा था कि डीजे-बाजा आएगा तो निकाह नहीं पढ़ूंगा. लेकिन बारात आई तो डीजे भी साथ आया, इसलिए हमने निकाह नहीं पढ़ा. कहा कि छोटे-बड़े सबके लिए मजहब का कानून बना हुआ है. कहा कि बिना निकाह दूल्हा दुल्हन को लेकर चला गया. लड़की के पिता के खिलाफ सख्त फैसला लिया जाएगा. उन्हें गांव से बेदखल किया जाएगा.

दुल्हन के पिता ने कहा- हमारी बेइज्जती हुई

लड़की के पिता मोहम्मद शरीफ ने मुझसे तौबा करवाई और कहा कि दोनों पक्ष ग्यारह ग्यारह हजार रुपये जमा करें. कहा कि हमारे दरवाजे पर आकर बेज्जती की गई. हमारी लड़की बिना निकाह के रुखसत हुई है. लगभग 300 बाराती आए थे. बहुत लोग खाना खाए बिना ही चले गए. क्या हाफिज हमारा नुकसान और हर्जाना देंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़की का निकाह इन्होंने नहीं पढ़ा, अब हम दोबारा इनको नहीं बुलाएंगे.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन निकाह : जर्मनी का इंजीनियर दूल्हा और कानपुर की BTECH दुल्हन जूम पर बोले- कबूल है, कबूल है, कबूल है

यह भी पढ़ें : शरई तरीकों, दुनियावी रस्मों और रिवाजों से हट कर मस्जिदों में हो रहे निकाह, जानिए क्यों बदल रहीं रवायतें

Last Updated :Dec 2, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.