ETV Bharat / bharat

IMD Rain Alert : बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है भारी वर्षा

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:58 PM IST

अगले दो दिनों में यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, प.बंगाल और पंजाब में भारी बारिश होने की संभावना है. यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है. कुछ राज्यों में छिटपुट बारिश हो सकती है.

Rain (IANS Photo)
बारिश, प्रतीकात्म तस्वीर (आईएएनएस)

नई दिल्ली : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि अगले दो दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

मौसम एजेंसी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है, हिमाचल प्रदेश में रविवार से 14 अगस्त तक, उत्तराखंड में रविवार से 17 अगस्त तक तथा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रविवार से 14 अगस्त तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

इसके अलावा, रविवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है, जबकि रविवार और 14 अगस्त को उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है.

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में आगे कहा कि पूर्वी भारत में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में रविवार से 15 अगस्त तक, बिहार में रविवार को, 16 और 17 अगस्त को पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र में, 15 से 17 अगस्त के दौरान ओडिशा व झारखंड और 14 से 16 अगस्त के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

13 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है पूर्वोत्तर भारत की ओर बढ़ते हुए, मौसम एजेंसी ने कहा कि रविवार से 17 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम और व्यापक रूप से व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

इसके अलावा रविवार को असम और मेघालय में हल्की से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत के लिए आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि 16 और 17 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों के शेष हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें : Big Plan For Independence Day : खास है इस बार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम, बनाए गए 12 सेल्फी पॉइंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.