ETV Bharat / bharat

ICC World Cup 2023: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भी होंगे 5 मैच, टीम इंडिया का मुकाबला इस दिन

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 3:42 PM IST

ICC World Cup 2023
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला.

इस बार क्रिकेट विश्वकप भारत में खेला जाएगा. आईसीसी ने वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. लगभग डेढ महीने तक चलने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ के मैच 10 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. जिसमें हिमाचल का खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम भी है. जानें धर्मशाला में मैचों का शेड्यूल और टीम इंडिया का किस दिन है मैच

धर्मशाला : आईसीसी ने इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच इस साल का वर्ल्डकप भारत में खेला जाएगा. इस बार वनडे वर्ल्डकप में कुल 10 टीमों के बीच 46 मुकाबले खेले जाएंगे. वर्ल्डकप के मैच देश के 10 स्टेडियमों में खेले जाएंगे, इनमें धर्मशाला का खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम भी है. जहां कुल 5 मैच खेले जाएंगे. धर्मशाला स्टेडियम में कब-कब और किन-किन टीमों के बीच मुकाबला होगा, ये आपको बताएंगे लेकिन पहले जानिये.

कहां होंगे ओपनिंग, सेमीफाइनल और फाइनल मैच- 5 अक्टूबर को वर्ल्डकप का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. पहला मुकाबला पिछली बार की दोनों फाइनलिस्ट यानी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. गौरतलब है कि 2019 वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैड ने न्यूजीलैंड को दिलचस्प मुकाबले में बाउंड्रीज के अंतर से हराया था. इंग्लैंड ने पहली बार वनडे वर्ल्डकप जीता था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बुधवार 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम और 16 नवंबर को दूसरा कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लीग मुकाबलों के बाद अंक तालिका में पहले और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकबला होगा जबकि दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें दूसरा सेमीफाइनल खेलेंगी. रविवार 19 नवंबर को विश्वकप 2023 का फाइनल मुकबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के मैच- इस बार ग्रुप नहीं बनाए गए हैं और सभी 10 टीमों को आपस में मैच खेलना होगा. इस तरह हर टीम को 9 मैच खेलने को मिलेंगे, जिसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को होगा. वहीं 15 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी. देखें टीम इंडिया का शेड्यूल

  • 5 अक्टूबर को चेन्नई में INDIA VS AUSTRALIA
  • 11 अक्टूबर को दिल्ली में INDIA VS AFGHANISTAN
  • 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में INDIA VS PAKISTAN
  • 19 अक्टूबर को पुणे में INDIA VS BANGLADESH
  • 22 अक्टूबर को धर्मशाला में INDIA VS NEW ZEALAND
  • 29 अक्टूबर को लखनऊ में INDIA VS ENGLAND
  • 02 नवंबर को मुंबई में INDIA VS QUALIFIER 2
  • 05 नवंबर को कोलकाता में INDIA VS SOUTH AFRICA
  • 11 नवंबर को बेंगलुरू में INDIA VS QUALIFIER 1

धर्मशाला में खेले जाएंगे 5 मुकाबले- वनडे वर्ल्डकप 2023 के 5 मुकाबले हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित एचपीसीए स्टेडियम में भी खेले जाएंगे. धौलाधार पहाड़ियों के बीच में बने इस स्टेडियम की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में होती है. एचपीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया भी एक मुकाबला खेलगी. धर्मशाला स्टेडियम में होने वाले मुकाबले...

  • 7 अक्टूबर शनिवार को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
  • 10 अक्टूबर मंगलवार को इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
  • 17 अक्टूबर मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर 1
  • 22 अक्टूबर रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • 28 अक्टूबर शनिवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

ये भी पढ़ें: WC 2023 Qualifier : लोगान वैन ने सुपर ओवर में मचाई तबाही, वर्ल्डकप क्वालीफायर में दो बार के चैंपियन को दी शिकस्त

Last Updated :Jun 27, 2023, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.