ETV Bharat / bharat

IBPS भर्ती 2021 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 7:04 PM IST

IBPS भर्ती 2021
IBPS भर्ती 2021

बैंक की नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका है. आईबीपीएस ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. स्नातक पास अभ्यर्थी आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

हैदराबाद : इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में ऑफिसर्स (स्केल- I, II & III) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन आठ जून से 28 जून 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे.

इच्छुक तथा योग्य अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के अनुसार, आरआरबी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी. जबकि मुख्य परीक्षा सितंबर/ अक्टूबर 2021 में आयोजित की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास अभ्यर्थी आरआरबी ऑफिसर्स और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 18-28 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि ऑफिसर पद के लिए 18-40 वर्ष (स्केल के अनुसार अलग-अलग) तय की गई है.

अधिसूचना के अनुसार, उम्र की गणना 1 जून, 2021 के अनुसार की जाएगी. शैक्षणिक योग्यता तथा आयु से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.

यह भी पढ़ें- सप्लाई चेन मजबूत करने के लिए फ्लिपकार्ट ने 23 हजार लोगों को नौकरी दी

Last Updated :Sep 11, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.