ETV Bharat / bharat

दंपति के बीच विवाद के कारण लुफ्थांसा के विमान को दिल्ली में उतारना पड़ा

author img

By ANI

Published : Nov 29, 2023, 2:24 PM IST

म्यूनिख से बैंकॉक जाने वाली लुफ्थांसा की एक उड़ान को यात्री के व्यवहार के कारण बुधवार को दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया. Bangkok bound Lufthansa flight divert Delhi

Husband-wife fight on-board makes Bangkok-bound Lufthansa flight divert to Delhi
दंपति के बीच विवाद के कारण लुफ्थांसा के विमान को दिल्ली में उतारना पड़ा

नई दिल्ली: म्युनिख से बैंकॉक के बीच उड़ान भर रहे लुफ्थांसा के एक विमान में सवार एक दंपति के बीच कहासुनी के दौरान ऐसी नौबत आ गई कि विमान को बुधवार को दिल्ली लाना पड़ा और उन दोनों को इसमें से उतार दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10.26 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा. इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर उन्हें ‘परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री’ के बारे में सूचना दी थी.

सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई जिसके बाद आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति मांगी गई जो दे दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है. अधिकारी के अनुसार विमान से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विमान कुछ देर में उड़ान भर सकता है. म्यूनिख जर्मनी का एक बड़ा शहर है.

बता दें कि इससे पहले 2021 में स्पाइसजेट के विमान में एक यात्री ने हंगामा मचाया था. उसने विमान का आपातकालीन गेट खोलने का प्रयास किया था. संयोगवश क्रू मेंबर ने देख लिया और इसकी सूचना अपने सहकर्मियों को दी. फौरन से काबू में किया गया. इस बीच विमान में सवार यात्री भयभीत हो गए. विमान वाराणसी में लैडिंग की. इसके बाद उसे सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- उड़ान के समय यात्री खोलने लगा विमान का आपातकालीन गेट, बड़ा हादसा टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.