ETV Bharat / bharat

शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर पति ने गला दबाकर मार डाला

author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:20 PM IST

महाराष्ट्र में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां चंद्रपुर जिले में महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो पति ने गला दबाकर हत्या कर दी. यही नहीं मामला छुपाने के लिए शव को एक खेत में अधजली हालत में फेंक दिया (Husband killed wife for refusing sex). आरोपी पति को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

husband killed wife
महाराष्ट्र में मर्डर

चंद्रपुर : सेक्स से इनकार करने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी (Husband killed wife for refusing sex ). पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सोयाबीन के खेत में अधजली हालत में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्यारोपी को न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

गुरुवार को सोयाबीन के खेत में एक अज्ञात विवाहिता का शव जला हुआ मिला था. शुक्रवार को महिला की शिनाख्त माया संजय साखरे के रूप में हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसके पति संजय साखरे से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि पति ने ही महिला की हत्या की थी, क्योंकि उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया था. पति संजय साखरे को जब अदालत में पेश किया गया तो उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

खेत में अधजली मिली थी महिला की लाश : माया संजय साखरे (36) का शव 5 जनवरी को पोफली थाना क्षेत्र के मल असोला स्थित बाबूलाल चव्हाण के खेत में मिला था. घटना के बाद मलासोली के सरपंच ने इसकी जानकारी पोफली थाने के थानेदार राजीव हाके को दी. पुलिस ने मौका मुआयना किया तो जली लाश के हाथों में चूड़ियां नजर आईं.

आसपास पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी संजय साखरे की पत्नी का खेत घटना स्थल के पास ही है. इस आधार पर पुलिस ने संजय साखरे को हिरासत में ले लिया. उससे गहन पूछताछ की गई. शुरुआत में संजय साखरे ने फटाफट जवाब दिए. उसके बाद विश्वास में लेकर पूछताछ की तो साखरे ने जुर्म कबूल कर लिया. संजय ने खुलासा किया कि महिला कई दिनों से शारीरिक संबंध नहीं बनाने दे रही थी. इसी वजह से उसने ये कदम उठाया.

पढ़ें- Bihar Crime: 'पापा ने मम्मी को मार दिया..' 4 साल की बेटी ने बताई पूरी सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.