ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में मानव तस्करी, नाबालिग लड़की को मध्यप्रदेश में बेचा, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : May 11, 2022, 12:48 AM IST

छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा में मानव तस्करी की घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. पीड़िता को उज्जैन से बरामद कर दंतेवाड़ा पुलिस दंतेवाड़ा लेकर आई है. जानिए क्या है पूरा मामला

Human trafficking for marriage in Dantewada
दंतेवाड़ा में मानव तस्करी

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में मानव तस्करी की घटना का खुलासा हुआ है. एक महिला ने अपने घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की को एमपी ले जाकर बेच दिया. आरोपी महिला ने मध्यप्रदेश के शाजापुर में नाबालिग लड़की को 50 हजार रुपये में बेच दिया. जिस महिला के पास नाबालिग लड़की को बेचा गया था, उसने उस लड़की की जबरदस्ती 28 साल के युवक से शादी करवा दी. दंतेवाड़ा पुलिस पीड़ित नाबालिग लड़की को मध्यप्रदेश से लेकर दंतेवाड़ा आई. पुलिस के मुताबिक जिस महिला ने लड़की को बेचा था उसकी मौत हो गई है.

28 जून 2021 का है मामला: 28 जून 2021 को दंतेवाड़ा में 15 साल की नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया था. इस केस में दंतेवाड़ा पुलिस लगातार छानबीन कर रही थी. जिस महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी उसका नाम देवी स्वामी था. पुलिस को छानबीन में पता चला कि यह नाबालिग लड़की उज्जैन में है. मध्य प्रदेश के उज्जैन के माकडोन थाना प्रभारी ने बीजापुर के बांगापाल थाना में फोन कर नाबालिग की उज्जैन के सखी वन स्टॉप सेंटर में मौजूद होने की जानकारी दी. इसके बाद बांगापाल पुलिस ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में नाबालिग के बारे में बताया. SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश के बाद जवानों की एक टीम बनाकर उज्जैन भेजा गया. दंतेवाड़ा पुलिस उज्जैन गई और वहां से नाबालिग को लेकर आई. इस केस में पुलिस ने एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह वही महिला है जिसने दूसरी बार नबालिग को बेचा और युवक से शादी कराने का काम किया. पुलिस विवेचना में दंतेवाड़ा पुलिस को पीड़िता ने जानकारी दी कि उसे 50 हजार रुपये में किरण परमार उर्फ संध्या के पास बेच दिया था, जिसके बाद किरण परमार ने लड़की की शादी जितेंद्र सिंह परिहार उर्फ कल्लू राजपूत से करवा दी

dantewada crime news: दंतेवाड़ा के स्कूल परिसर में मिला शिक्षक का शव, हत्या की आशंका

नाबालिग उज्जैन के सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची: शादी के बाद जितेंद्र सिंह परिहार नाबालिग को उज्जैन लेकर आ गया था. यहां एक दिन मौका पाकर पीड़िता सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची और अपनी आप बीती पुलिस को बताई. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ.

देवी स्वामी निकली मुख्य आरोपी: दंतेवाड़ा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी के मुताबिक नाबालिग को उज्जैन से सही सलामत पुलिस लेकर आ गई है. उससे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि देवी स्वामी ने ही उसे किरण परमार के हाथों शाजापुर में बेचा था. फिर किरण परमार ने जितेंद्र सिंह परिहार से उसकी शादी कराई. पुलिस ने आरोपी किरण परमार और जितेंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया है. देवी स्वामी नाम की महिला जिसने नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसकी मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.