ETV Bharat / bharat

पंजाब : नाले में मानव अंग मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 10:19 AM IST

लुधियाना शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में सीवरेज नाले में मानव अंग मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय निवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मानव अंगों को निकालकर जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा है.

Human Organs Found
कॉन्सेप्ट इमेज

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना शहर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के मोती नगर थाना क्षेत्र में सीवरेज नाले में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मानव अंगों को जैकेट में लपेटा गया था. स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक एक मानव अंग सीवरेज नाले में मिला है. यह मामला सामने आने के बाद लुधियाना के मोती नगर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह जब उसने दुकान खोली तो काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद जब वह सीवरेज नाले के पास गए तो उन्हें एक इंसान का कटा हुआ हाथ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बताया कि वहां मानव शरीर के अंग पड़े हुए थे, जिसकी बाद में पुलिस ने पुष्टि की. मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए थाना मोती नगर के SHO सतवंत सिंह ने बताया कि उन्हें मानव शरीर के कुछ हिस्से मिले हैं, जिन्हें जांच के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा गया है.

174 केस की हो रही जांच: उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसे 174 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें मानव अंगों को कपड़े में लपेटकर सीवरेज नाले में फेंका गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. शव की पहचान के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी 10 लाख की शराब, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

Watch Video : जालंधर में श्मशान घाट पर भरा था पानी, बुजुर्ग का सड़क किनारे किया अंतिम संस्कार

कुछ दिन पहले मिली थी सिर कटी लाश: गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लुधियाना के आदर्श नगर में सड़क से एक सिर कटी लाश बरामद हुई थी. इस मामले में पुलिस ने पवन और नेहा नाम के दंपति को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.