ETV Bharat / bharat

छात्राओं के लिए समय सीमा पर यूनिवर्सिटी ने केरल हाईकोर्ट से कहा, हॉस्टल टूरिस्ट होम नहीं हैं

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:02 AM IST

kerala university for health sciences
केरल हाईकोर्ट

केरल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (केयूएचएस) के मुताबिक, विद्यार्थियों के 18 साल की उम्र में पूरी आजादी की मांग करना समाज के लिए अच्छा नहीं हो सकता है. केरल हाईकोर्ट में छात्राओं की याचिका की सुनवाई के दौरान यूनिवर्सिटी ने यह तर्क दिया. दरअसल, कोझिकोड मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने रात साढ़े नौ बजे के बाद हॉस्टल में आने-जाने पर प्रतिबंध के खिलाफ याचिका दायर की है. सुनवाई के दौरान विश्वविद्यालय ने यह भी दलील दी कि छात्रों के लिए रात की नींद हराम करना सही नहीं है.

कोच्चि (केरल) : उच्च न्यायालय में प्रस्तुत एक हलफनामे में केरल यूनिवर्सिटी फॉर हेल्थ साइंसेज ने कहा कि नाइटलाइफ के लिए 'हॉस्टल टूरिस्ट होम नहीं हैं' और छात्रों को रात में बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रात 9.30 बजे के बाद छात्रावास से बाहर जाने पर रोक लगाने वाली अधिसूचना के खिलाफ सरकारी मेडिकल कॉलेज कोझिकोड की कुछ छात्राओं द्वारा दायर याचिका के जवाब में विश्वविद्यालय द्वारा हलफनामा प्रस्तुत किया गया था.

हलफनामे में यूनिवर्सिटी ने आगे कहा कि लोग 25 साल की उम्र में परिपक्वता तक पहुंचते हैं. इससे पहले जो कुछ भी कहा जाता है वह स्वीकार्य नहीं है. अंतरराष्ट्रीय अध्ययनों के अनुसार, एक व्यक्ति 25 साल की उम्र में पूर्ण परिपक्वता तक पहुंचता है. वे पढ़ने के लिए छात्रावास में रहते हैं नाइटलाइफ का आनंद लेने के लिए नहीं. उन्हें रात में बाहर नहीं जाना पड़ता. रात 9 बजे कॉलेज के पुस्तकालय बंद हो जाते हैं. इसलिए यह कहने में कोई गलती नहीं है कि उनको छात्रावास में 9.30 बजे प्रवेश करना होगा.

पढ़ें: राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड दिशानिर्देशों का पालन को लेकर मंडाविया का पत्र

आज की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने छात्रावासों में समय की पाबंदी को लेकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी नये आदेश को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया. रात्रि 9.30 बजे के बाद स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बालक एवं बालिकाओं दोनों को संचलन पंजिका में सूचना दर्ज कर छात्रावास में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. यह नियम दूसरे वर्ष से छात्रों के लिए लागू होगा. न्यायमूर्ति देवन रामचंद्रन की एकल पीठ ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण मांगा कि क्या परिसरों में वाचनालय रात में भी काम कर सकते हैं.

कोर्ट ने प्राचार्यों से कहा कि छात्रों के अनुरोध पर रात में वाचनालय खोलने पर फैसला लें. सरकार को इस पर भी स्टैंड लेना चाहिए कि क्या छात्र रात 9.30 बजे के बाद हॉस्टल छोड़ सकते हैं. कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 22 दिसंबर यानी गुरुवार तय की और राज्य सरकार को इस पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ताओं ने केरल यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के तहत संबद्ध शैक्षिक संस्थानों में छात्रावासों की मान्यता के लिए अध्यादेश के कई खंडों को भी चुनौती दी है, जिसके तहत छात्रों के रिडिंग रूम के उपयोग के समय को भी सीमित किया गया है.

पढ़ें: Winter Session 2022: चीन पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.