ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: तेज रफ्तार लॉरी ने तीन दोपहिया वाहनों को रौंदा, छह की मौत

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 2:08 PM IST

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास हुआ जब राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार लॉरी के चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

चेंगलपट्टू: तमिलनाडु में सड़क हादसों का दौर थम नहीं रहा है. ताजा मामला राज्य के चेंगलपट्टू जिले का है. जहां शुक्रवार को जिले पोथेरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और तीन दोपहिया वाहनों को रौंद डाला. इस दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. तेज रफ्तार लॉरी के चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि लॉरी चालक के नियंत्रण खोने की वजह से वहां चौराहे को पार करने की कोशिश कर रहे तीन बाइक सवार उसकी चपेट में आ गये. दुर्घटना में दोपहिया वाहनों पर सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद लॉरी सड़क के बीच में लगी डिवाइडर की दीवार से टकरा गई. गुडुवनचेरी से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर, गुडुवनचेरी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. हमने शवों को बरामद कर लिया है और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस चौराहे पर अक्सर ही ओवर स्पीडिंग से हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रशासन से इसकी रोकथाम के लिए जरुरी कदम उठाने का आग्रह भी किया गया है लेकिन उनकी तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.