ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: ऑनर किलिंग में दामाद की हत्या

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 2:19 PM IST

कर्नाटक के बागलकोट में सम्मान के खातिर एक शख्स के दामाद की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv BharatHonor killing in Karnataka (file photo)
Etv Bharatकर्नाटक में ऑनर किलिंग (फाइल फोटो)

बागलकोट: जिले के जामखंडी तालुक के ताक्कोडा गांव में शनिवार की रात एक शख्स ने दामाद की हत्या कर दी. क्षत्रिय समाज की युवती ने जैन समाज के लड़के से बगैर अपने माता पिता की सहमति के शादी की थी. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जैन समाज का युवक भुजबाला करजगी (34) का क्षत्रिय समाज के तम्मनगौड़ा पाटिल की बेटी भाग्यश्री के बीच प्यार हो गया. दोनों ने कुछ महीने पहले ही माता पिता के रजामंदी के बगैर शादी कर ली. लड़की के पिता इससे खासे नाराज था. जमखंडी थाने की पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात भगवान हनुमान के (पल्लक्की) पालकी उत्सव के बाद भुजबाला अपने भाई के बेटे के साथ दोपहिया वाहन पर जा रहा था, उसी समय उस पर मिर्च पाउडर फेंका गया और चाकू से वार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक : खेल-खेल में नाबालिग से चली गोली से छोटे भाई की मौत

हत्या करने के बाद आरोपी ने जमखंडी थाने में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने कहा कि तम्मनगौड़ा पाटिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले युवती के माता-पिता और युवक को पुलिस ने बुलाकर समझौता कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.