ETV Bharat / bharat

गृह मंत्री अमित शाह बोले, आजमगढ़ को सपा-बसपा ने बदनाम किया, बीजेपी ने सम्मान लौटाया

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आजमगढ़ दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने सपा और बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

आजमगढ: जिले के नामदारपुर में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने 4600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार ने आजमगढ़ को बदनाम करने का काम किया. जिस आजमगढ़ को पूरे देशभर में आतंक के केन्द्र रूप में जाना जाता था अब उस आजमगढ़ की धरोहर को सम्मान देने के लिए हरिहरपुर घराने में संगीत महाविद्यालय की नींव रखने का काम हुआ है. उन्होने कहा कि जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था, अहमदाबाद में बम धमाके हुए थे. पुलिस बम धमाके के सूत्र तलाशते हुए देशभर में आतंकियों की गिरफ्तारी कर रही थी तब उसके सबसे बडे़ सूत्रधार को आजमगढ से पकड़ा गया था.

आजमगढ़ में यह बोले गृह मंत्री अमित शाह.

वह बोले कि आजमगढ़ की छवि हरिहर घराने व पंडित छन्नू लाल के नाम से जानी जाती है. उस आजमगढ़ की छवि को धूमिल करने का काम सपा व बसपा की सरकारों ने किया था. आज खुशी की बात है कि उसी आजमगढ़ में संगीत महाविद्यालय खुलने जा रहा है. हरिहरपुर जिसके नाम में ही हरि और हर दोनों ही हैं, वह हमेशा संपूर्ण होता है. कभी आजमगढ़ गायन, वादन व नृत्य का केंद्र हुआ करता था.

हरिहर संगीत घराने के पदम विभूषण छन्नू लाल मिश्र, अंबिका मिश्र, डॉ मनोज कुमार मिश्र को बहुत आनन्द होगा कि उनके गांव में संगीत महाविद्यालय की नींव रखी गई है. संगीत को संभालना संस्कृति को प्राणवायु देना होता है. गृहमंत्री अमित शाह ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत समेत पूरे विश्व में हरिहर घराने के लोगों का डंका बजेगा.

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दिनों को याद करते हुए गृहमंत्रीं अमित शाह ने कहा कि रात्रि निवास के दौरान बिजली नहीं मिलती थी. बिजली केवल रमजान के समय मिलती थी वरना नहीं मिलती थी. आज भाजपा की सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश को बिजली युक्त कर विकास की नई शुरूआत की है. हर घर नल योजना की भी डाली गई है. पीएम मोदी के मन की कल्पना है.देश में कोई भी घर चाहे वह किसी भी गरीब का क्यों न हो उसके घर शुद्व पीने का पानी नल से पहुंचे. आज आजमगढ़ में नल जल योजना की शुरूआत हुई है. इस पर 4200 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

उन्होंने पीएम को धन्यवाद देते हुए कहा देश मे 60% घरों में नल से जल पहुंचाया है. आज हर घर में एक सेकेंड में नल से जल पहुंचता है. 11 करोड़ 66 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का काम किया गया है. यूपी में फ्लोराइल से पीड़ित इलाकों में आज नल से शुद्व पानी देने की शुरूआत की गई है. इसके अलावा करीब 4500 करोड की यहां पर योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास हुआ है.

गृहमंत्री ने कहा कि आज यूपी विकास की पहचान बना है. किसाना सम्मान निधि योजना, गैस सिलेंडर व शौचालय की सुविधा लोगों को मिल रही है. हर घर में बिजली पहुंची है. यूपी को विकसित बनाने मे भजपा की डबल इंजन की सरकार ने ढेर सारा काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त करने का काम भाजपा की योगी सरकार ने किया है. उन्होंने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए जनता से सवाल पूछा कि सपा के मुखिया यहां से सांसद थे. कोरोना में आए थे. पीएम मोदी ने भारत में कोविड के 220 करोड़ टीके लगाकर देश को सुरक्षित करने का काम किया.

सीएम योगी बोले, आजमगढ़ की विरासत को सम्मान दिलाने हैं गृह मंत्री
सभा में सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि देश पीएम के नेतृत्व में एक नए भारत के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत हुआ है. विकास समृद्वि का एक नया मानक प्रस्तुत हुआ है. आज उत्तर प्रदेश उन्हीं का अनुश्रवण कर समृद्धि व विकास के पथ पर आगे बढ है. वर्ष 2017 के पहले आजमगढ़ को पहचान का संकट था. यहां के नौजवान देश में कही चला जाए तो कोई किराए पर कमरा देना तो दूर नाम से भी परहेज करता था. अब आजमगढ़ में पीएम आ चुके हैं. पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे से आजमगढ़ को लखनऊ से जोडने का काम किया गया. अब लखनऊ दो से ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है. गृहमंत्री पिछले बार आए थे तो दशको पुरानी मांग महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वाविद्यालय का शिलान्यास किया था. अब सत्र चालू हो गया है. जल्द ही नए भवन का उद्घाटन होगास. आज आजमगढ़ की एक विरासत को सम्मान देने के लिए गृहमंत्री यहां आए हैं. हरिहरपुर घराना संगीत का ऐसा घराना है जहां गायन, वादन व नृत्य तीनों विधाओं को अपने-अपने समय के उनर्मूधन्य विश्व विख्यात कलाकारों ने दुनिया के मंचों पर सम्मान दिलाने का काम किया. आजमगढ़ की उस विरासत को सम्मान दिलाने के लिए गृहमंत्री आए हैं.

ये भी पढ़ेंः अमित शाह ने विपक्ष को दो-दो हाथ करने का दिया खुला चैलेंज, कहा- कांग्रेसियों ने चलने नहीं दी संसद

Last Updated :Apr 7, 2023, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.