ETV Bharat / bharat

23 अप्रैल : फिल्म और साहित्य की दोहरी क्षति का दिन

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 5:00 AM IST

history
history

इतिहास के पन्ने पलटकर देखें तो 23 अप्रैल को साहित्य और सिनेमा जगत को नुकासन हुआ था. इस दिन अंग्रेजी साहित्य के महान कवि विलियम शेक्सपियर और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक सत्यजीत रे का निधन हुआ था.

नई दिल्ली : साल के 113वें दिन यानी 23 अप्रैल को साहित्य और सिनेमा को दोहरा नुकसान हुआ था. अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर की मौत 23 अप्रैल को ही हुई थी और भारतीय सिनेमा के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार सत्यजीत रे भी 23 अप्रैल के ही दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.

इस दिन की एक और बड़ी घटना की बात करें तो वह यूट्यूब से जुड़ी है. दुनियाभर में सोशल नेटवर्किंग के सबसे सशक्त माध्यमों में शुमार यूट्यूब पर आज ही के दिन पहला वीडियो अपलोड किया गया था. आज लाइक्स, ब्यूज और सब्सक्राइबर्स की संख्या गिनने वाले करोड़ों लोगों का पसंदीदा मंच बने यूट्यूब् के संस्थापक जावेद करीम ने 23 अप्रैल, 2005 को सान दिआगो चिड़ियाघर की अपनी यात्रा का वीडियो यूट्यूब पर पहली बार अपलोड किया था. इसके एक वर्ष के भीतर इस साइट पर करीब 10 करोड़ वीडियो अपलोड किए गए और आज इसपर कितने वीडियो हैं यह गिनना भी मुश्किल है.

देश दुनिया के इतिहास में 23 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.

  • 1616 : विलियम शेक्सपियर का निधन.
  • 1660: स्वीडन और पोलैंड के बीच ओलिवा संधि पर सहमति बनी.
  • 1661: ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स द्वितीय का लंदन में राज्याभिषेक .
  • 1858: भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के हीरो जगदीशपुर के बाबू वीर कुंवर सिंह का निधन.
  • 1981: सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया.
  • 1984: वैज्ञानिकों ने एड्स के वायरस के बारे में पता लगाया.
  • 1985 : कोका कोला कंपनी ने न्यू कोक के नाम से एक नए फार्मूले वाला शीतल पेय पेश किया, जिसे कंपनी के मुख्य पेय का स्थान लेने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन तीन महीने के भीतर ही नए पेय को वापिस ले लिया गया और पुराना पेय कोका कोला क्लासिक के नाम से दोबारा बाजार में आ गया.
  • 1987 : उच्चतम न्यायालय ने विधवाओं को संपत्ति में हिस्से का निर्णय दिया.
  • 1992: भारत के सर्वोत्तम फिल्म निर्देशकों में से एक सत्यजित रे का निधन.
  • 1993 : विदेशी शासन के लंबे इतिहास और दशकों के संघर्ष के बाद पूर्वी अफ्रीका के छोटे से देश एरिट्रिया में इथियोपिया से आजादी के बारे में जनमतसंग्रह पर तीन दिन का मतदान शुरू.
  • 1995 : विश्व पुस्तक दिवस मनाने की शुरुआत हुई .
  • 2005 : यूट्यूब की वेबसाइट पर पहला वीडियो अपलोड किया गया. यह वीडियो यूट्यूब के संस्थापक जावेद करीम की सान दिआगो चिड़ियाघर की यात्रा का था.
  • 2007 : रूस के पहले निर्वाचित नेता बोरिस येल्तसिन का निधन. उन्हें 1991 में सत्ता संभालने के बाद राजनीति और अर्थव्यवस्था के एक दशक के तूफानी अध्याय के लिए जाना जाता है.
  • 2020 : भारत में कोविड-19 के मामले 21,700 हुए, मरने वालों की संख्या 686 तक पहुंची. देश में लॉकडाउन को 30 दिन पूरे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.