ETV Bharat / bharat

Fake IPS: धर्मशाला पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली IPS, खुद को बताया अंडरकवर NCB इंस्पेक्टर, पिस्टल कवर, गाड़ी और नकली ID बरामद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 4:45 PM IST

धर्मशाला में फर्जी IPS गिरफ्तार हुआ है. खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का इंटेलिजेंस ऑफिसर बताकर एक किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी की पहचान विवेक निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर.. (Fake IPS Arrested in Dharamshala) (Fake IPS).

Himachal Fake IPS Arrests
Himachal Fake IPS Arrests

वीर बहादुर, एएसपी, कांगड़ा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सदर थाना धर्मशाला के तहत खनियारा के तरापड़ा गांव में पिछले डेढ़ साल से खुद को IPS अधिकारी बताकर किराए के मकान में रह रहे व्यक्ति को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विवेक हीरा सिंह राठौड़ निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है. आरोपी खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अंडर कवर अधिकारी बताकर रह रहा था. पुलिस को IPS अधिकारी बनकर रह रहे विवेक कुमार की सूचना गुप्तचर विभाग से मिली थी. जिसके बाद रविवार को धर्मशाला पुलिस ने सिविल ड्रेस में कुछ जवान उसके कमरे में भेजे तो वह उनके साथ बहस करने लगा. इस बीच अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने उसके पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का सदस्य होने का फर्जी आईडी कार्ड, एक पिस्टल का कवर, दो वॉकी टॉकी, बाइक व कार बरामद की है.

बताया जा रहा है कि आरोपित पहले धर्मशाला में प्राइवेट नौकरी करता था और इसके बाद उसने फर्जी ID कार्ड बनाया था. इसके बाद वह IPS अधिकारी बनकर लगभग रोज रात को खनियारा व धर्मशाला क्षेत्र में रेड करता था. आरोपी सिर्फ चरस बेचने वालों को ही पकड़ता था और चरस लेकर उन्हें छोड़ देता था. पकड़ी की गई चरस वह खुद भी पीता था और बेचता भी था. पहले वह बाइक पर इस कार्य को अंजाम देता था और 3 महीने पहले वह गुजरात नंबर की कार लाया था. उसने कार के दोनों तरफ भारत सरकार लिखवा रखा था और फर्जी आईडी कार्ड कार के अंदर ही लटकाता था. यहां उसने अपने साथ कुछ युवकों को भी मिला लिया था और वे इस काम में उसका सहयोग करते थे.

'आरोपित खुद को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का अंडर कवर अधिकारी बताकर रह रहा था. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा उसके एक साथी के घर की भी तलाशी ली जा रही है.'- वीर बहादुर, एएसपी, कांगड़ा

'खुद को बताता था 2016 बैच का IPS अधिकारी': कांगड़ा एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उसके एक साथी के घर की भी तलाशी ली जा रही है. इस मामले में धर्मशाला कचहरी के निजी कैफे के मालिक मदन लाल वालिया निवासी गाहलियां ने पुलिस को सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को विवेक हीरा सिंह राठौड़ उसके पास नौकरी के लिए आया था. उन्होंने उसे कुक के तौर पर रख लिया. वह ड्यूटी पर पिस्टल का पाउच लेकर आता था. इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह 2016 बैच का एक IPS अधिकारी है और धर्मशाला में एक मिशन का अंजाम देने के लिए आया है. फर्जी IPS को कोर्ट से 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है अब आरोपी को 14 सितंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा

ये भी पढ़ें: Shimla Police: एक्शन मोड में शिमला पुलिस, इस साल अब तक 520 नशा तस्कर गिरफ्तार, 330 मामले दर्ज

Last Updated : Sep 11, 2023, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.