ETV Bharat / bharat

हिमाचल के CM जयराम का राहुल गांधी पर तंज, कहा: जो कभी दुकान नहीं गया वो क्या जाने आटे दाल का भाव

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 9:13 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा (CM Jairam thakur on Rahul Gandhi) है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन था. जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आटे को लीटर में तोल गए. उन्होंने कहा कि जो कभी दुकान नहीं गया वो आटे दाल भाव क्या जाने. पढ़ें पूरी खबर...

CM Jairam thakur on Rahul Gandhi
CM Jairam thakur on Rahul Gandhi

करसोग: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत करसोग में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Azadi ka amrit mahotsav program in Karsog) में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अलग अंदाज में नजर आए. यहां जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का भी गुणगान कर करसोग वासियों से अपने पड़ोसी धर्म निभाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा (CM Jairam thakur on Rahul Gandhi) कि दिल्ली में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन था. जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आटे को लीटर में तोल गए.

उन्होंने कहा कि जो लोग कभी दुकान में सामान खरीदने नहीं गए. वे भला आटे दाल का भाव क्या समझेंगे. उन्होंने कहा कि जिस नेतृत्व को यही नहीं पता कि आटा लीटर (Rahul Gandhi Atta in Liter Statement) में नहीं, किलो में बिकता है. तो इससे बड़ा दुर्भाग्य देश के लिए क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा पर निकली है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में पार्टी छोड़ो अभियान तेजी से चला है. स्थिति ये है कि राष्ट्रीय स्तर पर गुलाम नवी कांग्रेस से आजाद हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी कांग्रेस इसी राह पर अग्रसर है. जयराम ठाकुर ने बिना नाम लिए संबोधन किया कि एक श्रीमान करसोग में भी रोजगार यात्रा (Yuva Rojgar Sangharsh Yatra) करने आए थे. लेकिन वे भूल गए कि ये बेरोजगारी जयराम के पांच साल के राज में नहीं बढ़ी है. ये बेरोजगारी उनके शासन काल से चली आ रही है. जिहोंने सत्ता पर सबसे अधिक राज किया है. आज यही लोग बेरोजगारों के हितों की रक्षा करने का ड्रामा कर रहे हैं.

जयराम ठाकुर ने 10 गारंटी योजना को लेकर भी कांग्रेस को (Jairam thakur on Himachal congress guarantees) घेरा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री 18 साल से ऊपर की महिलाओं को हर माह 1500-1500 रुपए देने की बात कर रहे है. क्या उन्होंने अपने राज्य में भी ऐसा किया है. ऐसे में कांग्रेस लोगों को गुमराह करने की कोशिश न करे. जयराम ठाकुर ने कहा कि वैसे अब हिमाचल में भाजपा का तंबू गढ़ गया है, जो अब 20 सालों तक उखड़ने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO केस: आरोपी छात्रा का कथित बॉयफ्रेंड शिमला से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.