ETV Bharat / bharat

असम-मेघालय सीमा विवाद : विवादित स्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात, निषेधाज्ञा जारी

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 2:54 PM IST

असम और मेघालय के बीच सीमा विवाद को लेकर पाबंदी अब भी जारी है. साथ ही इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात हैं और निषेधाज्ञा भी लागू है.

Heavy security force deployed at disputed site on Assam Meghalaya border prohibitory orders issued
असम-मेघालय सीमा पर विवादित स्थल पर भारी सुरक्षाबल तैनात, निषेधाज्ञा जारी

गुवाहाटी: असम और मेघालय के बीच रविवार को लगातार छठे दिन यात्रा पाबंदी होने के साथ ही दोनों राज्यों की सीमा पर विवादित इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात है और निषेधाज्ञा आदेश अब भी लागू है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. असम-मेघालय सीमा पर विवादित इलाके में हिंसा में छह लोगों की मौत हो गयी थी.

इस बीच, असम पुलिस ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मंगलवार को हुई घटना के बाद पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'मेघालय में अब भी स्थिति पूरी तरह शांतिपूर्ण नहीं है. असम के लोगों या वाहनों पर हमले हो सकते हैं, इसलिए हम लोगों से राज्य की यात्रा न करने के लिए कह रहे हैं.

अगर किसी को जाना ही है तो हम उनसे मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों से जाने के लिए कहते हैं.' अधिकारियों ने बताया कि असम से मेघालय में प्रवेश करने के दो अहम बिन्दुओं-गुवाहाटी में जोराबाट और कछार जिले में पुलिस के अवरोधक अब भी लगे हुए हैं. बहरहाल, सामान लेकर जा रहे ट्रक जैसे व्यावसायिक वाहनों पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है.

ये भी पढ़ें- असम के चराईदेव में आयरन की गोलियां खाने से 50 से अधिक छात्र बीमार

हिंसा वाले स्थान और आसपास के इलाकों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत पाबंदियां लगायी गयी हैं. गौरतलब है कि असम-मेघालय सीमा के साथ पश्चिमी कार्बी आंगलोंग जिले में एक विवादित स्थान पर मंगलवार तड़के हुई हिंसा में एक वनरक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी. झड़प उस समय हुई जब अवैध रूप से काटी गई लकड़ियों से लदे एक ट्रक को असम के वनकर्मियों द्वारा रोका गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 27, 2022, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.