ETV Bharat / bharat

Ram Rahim Parole Case: राम रहीम की पैरोल के खिलाफ पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई आज

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Feb 28, 2023, 10:06 AM IST

Punjab Haryana High Court
राम रहीम

राम रहीम की पैरोल के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब चंडीगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर आज सुनवाई होनी है.

चंडीगढ़: राम रहीम की पैरोल तीन दिन में खत्म हो रही है. राम रहीम की पैरोल के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की याचिका पर आज मंगलवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में हरियाणा सरकार और अन्य पक्षों को अपना जवाब दायर करना है.

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से लगाई गई याचिका में हरियाणा के सीएस, होम सेक्रेटरी और अन्य अधिकारियों के साथ ही डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को प्रतिवादी बनाया गया है. याचिका में रोहतक मंडल आयुक्त पर राम रहीम को पैरोल देने में नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. बता दें कि राम रहीम को 20 जनवरी को 40 दिनों की पैरोल दी गई थी, जिसके खिलाफ एसजीपीसी की तरफ से याचिका दायर की गई है.

17 फरवरी को नहीं हो पाई थी सुनावाई: इससे पहले सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डेरा मुखी और हरियाणा सरकार के साथ अन्य पक्षों को 17 फरवरी को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था लेकिन 17 फरवरी को इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी थी. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई 28 फरवरी यानी आज के लिए तय की गई थी.

ये भी पढ़ें- Baba Ram Rahim पैरोल नियमों का कर रहे उल्लंघन, बागपत आश्रम में जुट रही अनुयायियों की भीड़

आपको बता दें कि राम रहीम की 40 दिन की पैरोल 2 मार्च को खत्म हो रही है. राम रहीम अपने समर्थकों के चौकीदार होने का दावा करता है. उसका कहना है कि वह गारंटी के साथ गुरुमंत्र देगा, जो 100 फीसदी काम करेगा. उस मंत्र के जाप करने से नशे की लत छूट जाएगी.

Last Updated :Feb 28, 2023, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.