ETV Bharat / bharat

शर्मनाक: कफन लेने गए थे परिजन, स्वास्थ्यकर्मियों ने नवजात को कचरे के साथ जला डाला

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 7:18 AM IST

Health workers burn newborn with garbage in Garhwa
Health workers burn newborn with garbage in Garhwa

गढ़वा के मझिआंव में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां एक नवजात को कचरे में डालकर जला दिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है.

गाढ़वाः मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना जिले में घटी है. घटना मझिआंव की है. जहां अस्पताल की एएनएम और दाई ने नवजात को कचरे साथ जला दिया. मामले के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी एएनएम और दाई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः पलामू के सबसे बड़े अस्पताल एमएमसीएच में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी करते हैं दलाली, अब कार्रवाई की तैयारी

दरअसल मझिआंव की रहने वाली मधु देवी नामक महिला को प्रसव पीड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. मधु देवी ने मृत बच्चे को जन्म दिया. मौके पर मौजूद एएनएम और दाई ने परिजनों को बताया कि मृत बच्चे ने जन्म लिया है. परिजन नवजात के शव के अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए बाजार गए, इसी बीच एएनएम, दाई और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात को कचरे के साथ जला दिया.

मधु देवी के परिजनों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र के बगल में एक गोफ में कचरे को जलाया जा रहा था, इसी गोफ नवजात के शव को फेंक दिया गया. शव पूरी तरह जल गया. मामला सामने आने के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया है. परिजनों का कहना है कि बगैर जानकारी के मृत बच्चे के शव को गोफ में फेंक कर जला दिया गया है.

पूरे मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गोविंद सेठ का कहना है कि नवजात के शव को परिजनों को सौंप देना चाहिए था, यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. मामले में जांच की जाएगी और दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मधु देवी का ससुराल पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के लहलहे के इलाके में है. प्रसव के लिए वह अपने मायके गई हुई थी. ड्यूटी पर तैनात एएनएम का कहना है कि उसे जानकारी नहीं थी कि शव को गोफ में फेंक दिया गया है, ड्यूटी पर तैनात दाई ने ऐसा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.