ETV Bharat / bharat

New COVID Variant Pirola : स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने कहा- नए कोविड वैरिएंट पिरोला को लेकर सावधान रहने की जरूरत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:30 PM IST

दुनिया के कई देशों में फैले कोविड के नए वैरिएंट पिरोला को लेकर भारत में लोगों को सावधान रहने की जरूरत बताई गई है. इस बारे में कहा गया है कि इस वैरिएंट के लिए गहन निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता है क्योंकि इसमें एंटीबॉडी से बचने की और भी अधिक क्षमता है. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

New COVID Variant Pirola
नया कोविड वैरिएंट पिरोला

नई दिल्ली: भारत में कोविड की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है, लेकिन भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने शनिवार को विभिन्न देशों में फैलने वाले कोविड के नए वैरिएंट बीए.2.86 पिरोला को लेकर आगाह किया है. इस संबंध में एशियन सोसाइटी फॉर इमरजेंसी मेडिसिन के अध्यक्ष और साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. टैमोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने कहा कि पिरोला वैरिएंट कोविड के अन्य वैरिएंट को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल सकता है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि यह वायरस 30 से ज्यादा म्युटेशन के साथ आया है जो पूर्व प्रमुख उप वैरिएंट XBB.1.5 से भिन्न होते हैं, जिन्हें क्रैकेन भी कहा जाता है.

उन्होंने कहा कि जबकि दुनिया भर में नए BA.2.86 वैरिएंट के केवल एक दर्जन मामले सामने आए हैं, इस वैरिएंट के लिए गहन निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता है क्योंकि इसमें एंटीबॉडी से बचने की और भी अधिक क्षमता है. भले ही कोई हाल ही में संक्रमित हुआ हो या टीका लगाया गया हो. उन्होंने कहा कि जबकि दुनिया भर में नए BA.2.86 वैरिएंट के केवल एक दर्जन मामले सामने आए हैं, इस वैरिएंट के लिए गहन निगरानी और सतर्कता की आवश्यकता है क्योंकि इसमें एंटीबॉडी से बचने की और भी अधिक क्षमता है. भले ही कोई हाल ही में संक्रमित हुआ हो या टीका लगाया गया हो.

डॉ. कोले ने कहा कि अगर पिरोला वैरिएंट भारत में फैलता है तो बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होना चिंता का विषय होगा. उन्होंने कहा कि पिरोला के लक्षण किसी भी अन्य कोविड वैरिएंट की तरह ही हैं, जिनमें तेज बुखार, खांसी, सर्दी, गंध या स्वाद की अनुभूति का ना होना शामिल है. यह कहते हुए कि भारत में कोविड की स्थिति अभी भी नियंत्रण में है, डॉ. कोले ने कहा कि हमें इस नए वैरिएंट पर सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ओमीक्रॉन एक ज्ञात संस्करण है और सिस्टम में बना हुआ है. कोले ने कहा कि निर्धारित सावधानियां ओमीक्रॉन संक्रमण से निपटने में मदद करेंगी. इस बीच, भारतीय सार्स कोव-2 कंसोर्टियम (INSACOG) ने दोहराया है कि ओमीक्रॉन और इसके उप वैरिएंट भारत में बने हुए हैं. हालांकि वैरिएंट XBB.1.16 का प्रसार भारत के विभिन्न हिस्सों में देखा गया है, जो अब तक 56.4 प्रतिशत संक्रमण के लिए जिम्मेदार है. जून के दूसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में, अन्य एक्सबीबी उप-वंशों में वर्तमान संक्रमण का 43.6 प्रतिशत हिस्सा था.

वहीं इंसाकाग (INSACOG) ने अपने नए बुलेटिन में कहा है कि इसकी वजह से रोग की गंभीरता या अस्पताल में भर्ती होने में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है. बता दें कि इंसाकाग (INSACOG) देश भर के स्थलों और भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों की संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण द्वारा सार्स कोव-2 की जीनोमिक निगरानी की रिपोर्ट करता है. वैश्विक परिप्रेक्ष्य का जिक्र करते हुए इंसाकाग (INSACOG) ने कहा कि जून में लगभग 12 लाख नए मामले और 7100 मौतें दर्ज की गई हैं.

वैश्विक स्तर पर XBB.1.5 116 देशों में पाया गया है और 23.3 प्रतिशत मामलों के लिए सबसे प्रचलित संस्करण बना हुआ है. वहीं XBB.1.16 को 85 देशों से रिपोर्ट किया गया है और आज तक सबमिट किए गए अनुक्रमों में से यह 21.9 प्रतिशत है. उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिन देशों में XBB.1.5 का पूर्व प्रसार कम था उनमें XBB.1.16 के प्रसार में वृद्धि देखी गई है. वहीं जिन देशों में XBB.1.5 का प्रसार अधिक था उस बारे में इंसाकाग (INSACOG) ने कहा कि XBB.1.16 के कम प्रसार की सूचना दी है. गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर सार्स कोव-2 वायरस के कुछ नए वैरिएंट का पता चलने की हालिया रिपोर्टों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने हाल ही में वैश्विक समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें राष्ट्रीय कोविड-19 स्थिति और इसके नए वैरिएंट और उसके प्रभाव पर विचार-विमर्श किया गया. मिश्रा ने कहा है कि हालांकि देश में कोविड-19 की स्थिति स्थिर बनी हुई है और देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियां तैयार हैं. लेकिन राज्यों को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (आईएलआई/एसएआरआई) मामलों की प्रवृत्ति पर नजर रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें - New Covid Variant : WHO ने EG.5 के बाद एक और कोविड वैरिएंट BA.2.86 को चिह्नित किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.