मांड्या (कर्नाटक) : मांडया जिले के एक स्कूल में आठवीं क्लास की लड़की के साथ उसकी हेड मिस्ट्रेस ने बुरा सलूक किया. लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह मोबाइल फोन लेकर स्कूल गई थी. आरोप है कि प्रिंसिपल ने पहले क्लासमेट्स के सामने बेरहमी से पिटाई की. इससे भी जब उसका जी नहीं भरा तो छात्राओं की मौजूदगी में उसके कपड़े उतरवा दिए और शाम तक जमीन पर बैठाए रखा.
पीड़ित लड़की के मुताबिक, बदसलूकी की यह घटना शुक्रवार की है. वह मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टना तालुक के गणनगुरु गांव के सरकारी हाई स्कूल में पढ़ती है. उस दिन वह मोबाइल फोन लेकर स्कूल गई थी. इसका पता चलने पर हेड मिस्ट्रेस गुस्से में आ गई. उसने सभी बच्चों को लंच के दौरान मोबाइल फोन जमा करने को कहा. आरोपी हेड मिस्ट्रेस ने छात्राओं को चेतावनी दी कि अगर वे खुद से मोबाइल फोन जमा नहीं करती हैं, तो लड़कों से उनकी तलाशी कराएगी. इसके बाद उसने लड़कों को कमरे से बाहर भेज दिया और लड़कियों की पिटाई शुरू कर दी.
पीड़ित छात्रा ने बताया कि मार-पिटाई के बाद हेड मिस्ट्रेस ने उसके कपड़े उतरवा दिए और जमीन पर बैठा दिया. लड़की ने ठंड लगने की दुहाई दी, मगर वह नहीं मानी. इस दौरान उसे पीने के लिए पानी भी नहीं दिया गया. शाम होने पर उसे घर जाने की इजाजत दी गई. छात्रा ने घर लौटकर अपने पैरेंटस को घटना की जानकारी दी. बाद में इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई. शिक्षा विभाग के सूत्रों ने घटना की पुष्टि की. विभाग का कहना है कि तहसीलदार श्वेता एन रवींद्र पहले ही स्कूल का दौरा कर घटना की जानकारी ले चुकी हैं. आरोपी हेड मिस्ट्रेस छात्राओं को क्रूर दंड देने के लिए बदनाम रही हैं और उन्हें पहले भी निलंबित किया जा चुका है.
पढ़ें : सीतामढ़ी में दो किशोरों को दिया गया गलत टीका, जमकर हुआ हंगामा