ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में इमारत गिरने से हेड कांस्टेबल की मौत, एक अन्य घायल

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 9:02 PM IST

सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश स्टालिन ने दिया है. बुधवार तड़के, दो हेड कांस्टेबल रात्रि गश्त की ड्यूटी पर मदुरै की सड़क पर खड़े थे, उसी दौरान यह पुरानी इमारत उनपर गिर पड़ी.

Madurai
Madurai

मदुरै/चेन्नई : मदुरै में बुधवार को एक पुरानी इमारत गिरने से एक हेड कांस्टेबल की मौत (old building collapsed in Madurai) हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (Chief Minister M K Stalin) ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने दुर्घटना में मारे गए हेड कांस्टेबल के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की.

सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश स्टालिन ने दिया है. बुधवार तड़के, दो हेड कांस्टेबल रात्रि गश्त की ड्यूटी पर मदुरै की सड़क पर खड़े थे, उसी दौरान यह पुरानी इमारत उनपर गिर पड़ी.

हेड कांस्टेबल सरवणन (फाइल फोटो))
हेड कांस्टेबल सरवणन (फाइल फोटो))
दुर्घटना में हेड कांस्टेबल सरवणन (Saravanan) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेड कांस्टेबल कन्नन के सिर में गंभीर चोट लगी है, और हाथ की हड्डी टूट गई है. उनका इलाज चल रहा है.

पढे़ंः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस पार्टी पर आतंकी हमला, एएसआई शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.