ETV Bharat / bharat

फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की आईएसआई के हाथों में खेल रहे हैं: तरूण चुघ

author img

By ANI

Published : Dec 27, 2023, 8:48 AM IST

भाजपा के तरूण चुघ ने भारत-पाकिस्तान वार्ता पर फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणी पर उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनका बयान पाकिस्तानी प्रवक्ता जैसा है. Tarun Chugh slams Farooq Abdullah

BJP's Tarun Chugh slams Farooq Abdullah over his remark on India-Pakistan dialogue
भाजपा के तरूण चुघ ने भारत-पाकिस्तान वार्ता पर फारूक अब्दुल्ला की टिप्पणी पर उनकी आलोचना की

नई दिल्ली : भाजपा महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला 'पाकिस्तान के इशारों पर नाच रहे हैं. उन्होंने भारत-पाकिस्तान वार्ता पर उनकी 'अनुपस्थिति' टिप्पणी के लिए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री की आलोचना की. अब्दुल्ला पाकिस्तान आईएसआई के हाथों में खेल रहे हैं और पाकिस्तान सरकार के प्रवक्ता (PRO) की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के हाथों सेना के जवानों की हत्या पर शोक मनाने और आईएसआई के नापाक मंसूबों की निंदा करने के बजाय, अब्दुल्ला पाकिस्तान के इशारों पर नाच रहे हैं. तरूण चुघ ने कहा कि अब समय आ गया है कि अब्दुल्ला और मुफ्ती पाकिस्तान आईएसआई के इशारे पर काम करना बंद करें और जम्मू-कश्मीर को पर्यटन और कंप्यूटर के साथ बढ़ने दें.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास के एक नए युग की शुरुआत की है और जम्मू-कश्मीर में प्रगति हो रही है और अब्दुल्लाओं और मुफ़्तियों के लिए इसे बाधित करने की कोई गुंजाइश नहीं है. फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को चेतावनी दी कि राजनीतिक बातचीत के 'अनुपस्थिति' में केंद्र शासित प्रदेश का भी गाजा जैसा ही हश्र होगा, जो इजराइल के साथ युद्ध में है.

उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं से बातचीत के माध्यम से अपने द्विपक्षीय मुद्दों का समाधान खोजने का भी आग्रह किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने एजेंसी से बात करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, 'अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि हम अपने दोस्त बदल सकते हैं लेकिन अपने पड़ोसी नहीं. एनसी नेता ने बताया कि पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'युद्ध अब कोई विकल्प नहीं है' और 'बातचीत के जरिए मामले को सुलझाया जाना चाहिए.'

फारूक ने दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों भारत और पाकिस्तान से पूछा, 'कहां है बातचीत? नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं और वे कह रहे हैं कि हम (भारत से) बात करने को तैयार हैं, लेकिन क्या कारण है कि हम बात करने को तैयार नहीं हैं? फारूक अब्दुल्ला की ताजा टिप्पणी पुंछ सेक्टर में सेना के काफिले पर आतंकी हमले में चार सैनिकों के मारे जाने के कुछ ही दिनों बाद आई है.

ये भी पढ़ें- मैं राम मंदिर के उद्घाटन पर खुश हूं लेकिन दुर्भाग्य से मुझे आमंत्रित नहीं किया गया- डॉ. फारूक अब्दुल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.