ETV Bharat / bharat

राजस्थान में हॉलीवुड के सुपर हीरो, मैदान में लगाए चौके-छक्के...इंस्टा पर लिखा- भारत को जी रहा हूं

author img

By

Published : May 18, 2022, 9:02 AM IST

Updated : May 18, 2022, 9:50 AM IST

हॉलीवुड की फेमस मूवी सीरीज 'एवेंजर्स' में सुपर हीरो हॉकआई का किरदार निभाने ने प्रसिद्ध अभिनेता जेरेमी रेनर इन दिनों राजस्थान के अलवर (Hawkeye in Alwar) में स्कूली बच्चियों संग लंगड़ी-टांग, क्रिकेट व अन्य खेल खेलते नजर आ रहे हैं. जेरेमी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. साथ ही लिखा है कि वे भारत को जी रहे हैं.

Jeremy Renner shooting in Alwar
राजस्थान में हॉलीवुड के सुपर हीरो

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ में दो दिनों से हॉलीवुड की फेमस फिल्म सीरीज 'एवेंजर्स' के सुपर हीरो 'हॉकआई' (जेरेमी रेनर) शूटिंग कर रहे (Jeremy Renner shooting in Alwar) हैं. शूटिंग से समय निकाल जेरेमी बच्चों के साथ क्रिकेट और लंगड़ी-टांग खेलते नजर आए. दरअसल, जेरेमी लक्ष्मणगढ़ के पानी में फ्लोराइड की मात्रा को लेकर जागरूकता के लिए एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि शूटिंग के बीच जब भी जेरेमी को समय मिलता है, वे बच्चियों के साथ खेलते हैं. शाम को समय निकालकर वो गांव के मैदान में स्कूली बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हैं. जब बच्चों को पता चला वो सुपर हीरो हॉकआई हैं, तो बच्चों का उत्साह भी बढ़ा व बच्चे खासे खुश नजर आए. जेरेमी रेनर व अन्य स्टार लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की स्कूली बच्चियों के साथ लंगड़ी-टांग, क्रिकेट, कबड्डी सहित कई अन्य गेम खेलते नजर आए. हॉकआई ने इनके फोटो और वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'भारत को जी रहा हूं. इस प्लेनेट की जगहों की खोज करना, उनसे सीखना और लोगों से प्रेरित होना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है.' जल्द ही शूटिंग के दौरान कुछ बॉलीवुड के स्टार भी लक्ष्मणगढ़ पहुंचने की जानकारी मिल रही है.

पढ़ें: महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की बीकानेर के प्रसिद्ध बजरंग धोरा धाम की फोटो

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले आस्ट्रेलिया के एक एनजीओ ने अलवर के आस-पास गांव में पानी को लेकर एक सर्वे किया था. इस दौरान लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गांवों के पानी में फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा मिली. ऐसे में पानी की जागरूकता को लेकर एक शार्ट​ फिल्म बनाई जा रही है. यहां इसकी शूटिंग चल रही है. इसी को लेकर 7 दिनों से जेरेमी भारत में हैं. एनजीओ लक्ष्मणगढ़, बडौदाकान, खेड़ली के 5 स्कूलों में फ्लोराइड मुक्त पानी का इंतजाम भी करने लगे हैं. इन पांचों स्कूलों में 80-80 लाख रुपए की मशीन लगेंगी. संस्था की ओर से 9 हजार लीटर की टंकी का भी निर्माण करवाया जाएगा. इससे बच्चों को शुद्ध पानी मिलेगा.

Last Updated : May 18, 2022, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.