ETV Bharat / bharat

दीप सिद्धू मौत मामला : सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट करेगी पुलिस, जानिए महिला मित्र ने क्या कहा

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:05 PM IST

पंजाबी एक्टर दीप सिद्दू की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट रिक्रिएट (Deep Sidhu death case) करेगी. इस बात की जानकारी सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने दी है. दरअसल पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी हुई है कि आखिर हादसा हुआ कैसे.

Deep Sidhu death case
पंजाबी एक्टर दीप सिद्दू

सोनीपत : लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी गायक और एक्टर दीप सिद्धू की मंगलवार को केएमपी खरखौदा टोल पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में (sonipat civil hospital) डॉक्टरों के तीन सदस्यीय टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई. पोस्टमार्टम के दौरान दो डीएसपी मौजूद थे.

सोनीपत एसपी राहुल शर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में दोबारा से सीन ऑफ एक्सीडेंट का क्रिएट करेगी. जिस ट्रक से एक्टर का वाहन टकराया उसके मालिक व अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दीप सिद्दू की कार से शराब की बोतल भी मिली है जोकि खाली है. दीप सिद्धू के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, उसी से पता चलेगा कि उसने शराब पी थी या नहीं. विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा.

सिद्धू की महिला मित्र से पूछताछ
एसपी ने कहा कि दीप सिद्धू की साथी रीना से पूछताछ की जा रही है. रीना 13 फरवरी को अमेरिका से आई है. उसके पास अमेरिका की नागरिकता है. शुरुआती जांच में उसने भी इसे हादसा बताया है. अभी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है. ये लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है. हम हर पहलू पर गहनता से जांच कर रहे है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी महिला दोस्त रीना राय के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे. अचानक उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक में जा भिड़ी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा ट्रक में घुस गया. अभिनेता की दर्दनाक मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-लालकिला हिंसा के आरोपी पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत

गौरतलब है कि 26 जनवरी 2021 को किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू ने लाल किले पर निशान साहिब (सिख समुदाय का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे पीले-रंग का झंडा फहराया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिंसा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त दीप सिद्धू का पुलिस अधिकारियों के साथ बहस करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह एक क्रांति है. अगर वो मुद्दे की गंभीरता को नहीं समझते हैं, तो यह क्रांति इस देश और दक्षिण एशिया की भू-राजनीति को परिभाषित करेगी.

ये भी पढ़ें-पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के शव का हुआ पोस्टमार्टम, पंजाब रवाना हुए परिजन और समर्थक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.