ETV Bharat / bharat

हरियाणा पुलिस ने खालिस्तानी संगठन से जुड़े एक और युवक को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Feb 20, 2022, 10:42 PM IST

sonipat
सोनीपत पुलिस

हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने खालिस्तान आंतकवाद (Khalistani organization) से जुड़े एक और युवक को गिरफ्तार किया है. अब तक कुल चार युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से एक को देर रात गिरफ्तार किया गया (youths arrested in sonipat) है. गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र उर्फ सोनू के पास से पुलिस ने दो विदेशी पिस्तौल बरामद की है.

सोनीपत : पुलिस ने देर रात खालिस्तान आतंकवाद (Khalistani organization) से जुड़े एक और शख्स को गिरफ्तार किया (Khalistan Terrorist Group) है. गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त सुरेंद्र उर्फ सोनू के रूप में हुई है. ये राजपुर गांव का रहने वाला है. सुरेंद्र उर्फ सोनू से पुलिस ने दो विदेशी पिस्तौल बरामद की है. सुरेंद्र उर्फ सोनू पर सोनीपत जेल ब्रेक कांड का भी आरोप है. इससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या 4 हो चुकी है. शनिवार को पकड़े गए चार संदिग्ध आतंकवादियों सोनीपत पुलिस ने रविवार को जिला अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने चारों युवकों को 8 दिन की पुलिस रिमांड (terrorist on sonipat police remand) पर भेज दिया. चारों युवक सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान, जतिन उर्फ राजेश और सुरेंदर उर्फ सोनू सोनीपत के रहने वाले हैं. चारों संदिग्ध आतंकवादी पंजाब चुनाव में माहौल खराब करना चाहते थे.

डीएसपी विपिन कादयान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसपी साहब ने बताया था कि हम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें सागर, जतिन और सुशील है. आज हमने इसके चौथे साथी सुरेंद्र उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. गांव राजपुर का रहने वाला है, इसके कब्जे से हमने दो विदेशी पिस्तौल भी बरामद की है. इसके अलावा छह जिंदा कारतूस भी पाया गया है. इन सभी को कोर्ट में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उनसे गहनता से पूछताछ की जा सके.

गौरतलब है कि सोनीपत पुलिस ने शनिवार को ही खालिस्तान आतंकवाद से जुड़े तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देर रात गिरफ्तार किए सुरेंद्र उर्फ सोनू को लेकर अब तक कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं. शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के पास से भी एके 47, तीन विदेशी पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार युवकों की पहचान सागर उर्फ बिन्नी, सुनील उर्फ पहलवान और जतिन उर्फ राजेश के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान तीनों के कबूला है कि उन्हें पंजाब के मोहाली और रोपड़ से हथियार मिले थे. सोशल मीडिया के जरिए तीनों की आतंकवादी संगठनों के आकाओं से बात होती थी.

पूछताछ में सामने आया है कि पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा से तीनों को फंडिंग हो रही थी. सोशल मीडिया के जरिए ही तीनों युवक आतंकवादी संगठनों के संपर्क में आए थे. सोनीपत पुलिस के अनुसार तीनों ने पूछताछ में कबूला कि सोशल मीडिया के जरिए ये पहले तो आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स व इंटरनेशनल सिख फॉर जस्टिस से जुड़े. जिसके बाद इन तीनों के खाते में आतंकवादी संगठनों ने 5 से 7 लाख रुपये भिजवाए. इसके साथ ही पंजाब के रोपड़ और मोहाली में तीनों को हथियारों की सप्लाई की गई. पूछताछ में सामने आया है कि तीनों ने 8 दिसंबर को पंजाब के रोपड़ में अवतार सिंह नाम के एक शख्स की गोलियों से भूनकर हत्या की थी.

यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकियों को किया गिरफ्तार, एके-47 बरामद

सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब पुलिस की इंटेलिजेस से कुछ इनपुट प्राप्त हुई थी कि सोनीपत के रहने वाले कुछ लोग जिनका अपराधिक रिकॉर्ड भी है वो आस्ट्रेलिया और कनाडा बेस आतंकवादी संगठनों से जुड़े हैं, ये तीनों आतंकवादी संगठन के आकाओं जोकि गुरजंट सिंह, अर्शदीप सिंह, लखबीर सिंह रोडे और हरदीप सिंह से जुड़े हैं. तीनों युवक पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए कॉन्ट्रैक्ट रीडिंग कर रहे हैं. पंजाब पुलिस की इस सूचना पर सोनीपत क्राइम ब्रांच की टीमों ने कार्रवाई करते हुए गांव जुआ के रहने वाले सागर को पहले गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर गांव जुआ के ही रहने वाले सुनील और जतिन को गिरफ्तार किया.

Last Updated :Feb 20, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.