ETV Bharat / bharat

गंगा में बहे हरियाणा के संयुक्त कृषि निदेशक जगराज डांडी, देवप्रयाग संगम में पैर फिसलने से हुआ हादसा

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 2:26 PM IST

उत्तराखंड के देवप्रयाग संगम पर पैर फिसलने से हरियाणा के कृषि विभाग में संयुक्त निदेशक गंगा में बह गए. रेस्क्यू टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है.

Ganga at Devprayag Sangam
देवप्रयाग गंगा समाचार

गंगा में बहे हरियाणा के संयुक्त कृषि निदेशक

देवप्रयाग (उत्तराखंड): हरियाणा के कृषि विभाग में सेवारत और चंडीगढ़ निवासी संयुक्त निदेशक जगराज डांडी (54) अपनी पत्नी नीता व बेटी के साथ बीते बुधवार को ऋषिकेश घूमने आए थे. यहां से बृहस्पतिवार को जगराज परिवार के साथ देवप्रयाग पहुंचे. अलकनंदा और भागीरथी के संगम तट पर स्नान करते हुए एक पत्थर पर डांडी ने जैसे ही पैर रखा, तो उनका पैर फिसल गया. वह गंगा के तेज बहाव में बह गए. यह मंजर देख पत्नी और बेटी जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. पति को आंखों के सामने बहता देख नीता का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी घटना के बाद से ही सहमी हुई है.

एनडीआरएफ ने शुरू किया रेस्क्यू अभियान: संगम पर स्नान करने वाले लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद थाना देवप्रयाग पुलिस, जल पुलिस श्रीनगर, एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और संयुक्त निदेशक जगराज डांडी की खोजबीन शुरू की. लेकिन देर रात तक जगराज का कोई पता नहीं चल पाया. देवप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि देहरादून से एनडीआरएफ की एक 22 सदस्यीय टीम आ चुकी है. टीम ने आज शुक्रवार सुबह से सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: भतीजी के साथ गंगा में छलांग लगाने वाले मनीष का शव भी हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

देवप्रयाग में है भागीरथी और अलकनंदा का संगम: देवप्रयाग में गंगोत्री से आने वाली भागीरथी और सतोपंथ से निकलकर बदरीनाथ होते हुए आने वाली अलकनंदा का संगम है. यहां इन दो नदियों के संगम से गंगा बनती हैं. यहां से इस नदी को गंगा कहा जाता है. यहां पर ढलान होने के कारण बहाव बहुत तेज है. अलकनंदा के मुकाबले भागीरथी ज्यादा बहाव के साथ संगम पर पहुंचती है. इसलिए यहां पर स्नान करते समय अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.