ETV Bharat / bharat

गुजरात: मंत्री हर्ष संघवी ने किया सिविल अस्पताल का दौरा, जाने मरीज ने ऐसा क्या मांगा कि रह गये दंग

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 8:17 AM IST

गुजरात पुलिस ने जहरीली शराब के सेवन से मौत मामले में 14 लोगों के खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं. इन पर हत्या और अन्य अपराधों के तहत मामला दर्ज किया गया है. जहरीली शराब कांड को लेकर गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी द्वारा उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई जिसके बाद उन्होंने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी मुलाकात की.

Harsh Sanghvi visited the Civil Hospital
हर्ष संघवी ने किया सिविल अस्पताल का दौरा

अहमदाबाद: जहरीली शराब कांड में गुजरात के बोटाद में 29 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 30 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. पूरी घटना को लेकर गुजरात सरकार सक्रिय हो गई है. गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई जिसमें कड़ी जांच के आदेश भी दिए गए हैं. गृह मंत्री ने किया अहमदाबाद सिविल का दौरा, दूसरी ओर हर्ष सांघवी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की. जिसमें हर्ष सांघवी ने मरीजों को दिए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें: गुजरात : शराब कानून का उल्लंघन करने पर सब इंस्पेक्टर समेत 19 लोग गिरफ्तार

मंगलवार को राज्य के गृह मंत्री सांघवी ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल का दौरा किया. जब गृह मंत्री अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मरीजों से मिल कर हाल पूछा तो मरीज ने सांघवी से देसी शराब मांग ली. इस मांग ने मंत्री हर्ष सांघवी को भी दंग कर दिया. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर राकेश जोशी ने बताया कि जहरीली शराब की घटना से प्रभावित 13 मरीजों का फिलहाल अहमदाबाद सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से छह मरीज फिलहाल ठीक हो रहे हैं, जबकि बाकी का लगातार इलाज चल रहा है.

पढ़ें: गुजरात में जहरीली शराब से अब तक 36 की मौत, 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मरीजों को शुरू में देखने में परेशानी हो रही थी. इस को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों की एक विशेष टीम भी मरीजों के इलाज पर लगातार नजर रख रही है. फिलहाल डायलिसिस के जरिए शरीर से केमिकल या अन्य पदार्थों को निकालने का इलाज चल रहा है. इससे इतर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ईटीवी भारत के सवालों के जवाब में कहा कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 28, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.