ETV Bharat / bharat

Harsh firing in janjgir champa: जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग, दूल्हा दुल्हन समेत रिश्तेदारों ने चलाई गोलियां !

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:57 AM IST

जांजगीर चांपा में कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा दुल्हन समेत कई रिश्तेदार फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. हैरत की बात है कि लड़के के मां ने भी हर्ष फायरिंग की है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. Congress leader Raghavendra Pratap Singh

Harsh firing in janjgir champa
कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग

कांग्रेस नेता के घर शादी में हर्ष फायरिंग

जांजगीर चांपा/रायपुर: जांजगीर चांपा में कांग्रेस जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी हुई. शादी के बाद रिसेप्शन रखा गया था. इस कार्यक्रम में दूल्हा और दुल्हन ने तो फायरिंग की ही. साथ ही उसके साथ लड़के के मां ने फायरिंग की. फिर एक एक कर कई रिश्तेदारों ने रिवॉल्वर और पिस्टल से गोलियां आसमान में फायर किया. इतने से नेता जी के परिवार के लोगों के मन नहीं भरा तो उन्होंने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने कहा है कि इस केस में कार्रवाई होगी.

10 फरवरी को हुई थी राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी: घवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी दस फरवरी को हुई. उसके बाद 12 फरवरी को पैतृक गांव रसौटा में रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें यह हर्ष फायरिंग की घटना की बात सामने आई है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. समारोह में छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़े कई लोग शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी इस शादी समारोह में मौजूद थे. वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन और दूल्हे की मां फायरिंग करती दिख रही है. इस वीडियो में दूल्हे की मां शुभा सिंह ने जब फायरिंग किया तो लोगों ने उनकी वाहवाही की.

पुलिस ने कहा कार्रवाई होगी: इस घटना और वायरल वीडियो पर जब पुलिस के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस केस में आर्म्स एक्ट के तहत मामला बनता है. एसपी विजय अग्रवाल ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. जितने लोगों ने फायरिंग की है. सभी पर कार्रवाई की जाएगी. सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई होगी"

वायरल वीडियो की ईटीवी भारत नहीं करता पुष्टि: इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है. संबंधित परिवार की तरफ से इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: janjgir champa crime news : पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर, सगे भाईयों ने चाचा की ली जान

इन दिनों शादी में हर्ष फायरिंग का चलन बढ़ा: शादी ब्याह में इन दिनों हर्ष फायरिंग का चलन बढ़ा है. कई बार शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की वजह से हादसा हो जाता है. लोगों को गोलियां लग जाती है और मौत हो जाती है. फिर भी लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही है. ऐसे में जब जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार लोगों के घर इस तरह की घटनाएं होती है तो मामला काफी संगीन हो जाता है. ऐसे में अब देखना होगा कि जांजगीर की इस घटना पर कब तक कार्रवाई होती है.

Last Updated :Feb 14, 2023, 7:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.