ETV Bharat / bharat

हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे

author img

By

Published : May 31, 2022, 12:23 PM IST

Updated : May 31, 2022, 4:05 PM IST

Hardik Patel to join BJP on 2nd June
हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे

कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल अब 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल गांधीनगर में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कमलम में बीजेपी का भगवा पहनेंगे.

अहमदाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता हार्दिक पटेल अब औपचारिक रूप से 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे. हार्दिक पटेल दोपहर 12 बजे गांधीनगर के कमलम में बीजेपी का दुपट्टा पहनेंगे. इस लिए इस दिन केंद्रीय मंत्रियों के भी मौजूद रहने की संभावना है. इससे पहले हार्दिक पटेल ने 18 मई को कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.

इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व पर कई सवाल खड़े किए गए. हालांकि, उस समय हार्दिक पटेल ने कहा था कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन आज आखिरकार खबर आई है कि हार्दिक पटेल औपचारिक रूप से बीजेपी का भगवा ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़े-RS के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर मनीष तिवारी का तंज- उच्च सदन बना 'पार्किंग लॉट'

हालांकि, कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले ही हार्दिक पटेल ने कई बार बीजेपी में शामिल होने के संकेत दिए थे. उन्होंने नारंगी रंग का दुपट्टा पहने हुए व्हाट्सएप पर एक तस्वीर पोस्ट की. बाद में उन्होंने कई जगहों पर बीजेपी सरकार की तारीफ की. वह कांग्रेस में रहते हुए भी कुछ भाजपा नेताओं के साथ उसी कार्यक्रम में उसी मंच पर दिखाई दिए. अब हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल होंगे. ऐसे में कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है.

Last Updated :May 31, 2022, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.